Advertisement
कार्ड बदल कर बैंक खाते से उड़ाये 94538 रुपये
लालगंज. एटीएम से पैसा निकालने गये व्यक्ति का धोखेधड़ी से कार्ड बदल कर बैंक खाते से 94538 रुपये की खरीदारी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना घटारो के सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रकिशोर सिंह के साथ घटी. इस संबंध में कर्ताहां थाने को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को वे घटारो स्थित […]
लालगंज. एटीएम से पैसा निकालने गये व्यक्ति का धोखेधड़ी से कार्ड बदल कर बैंक खाते से 94538 रुपये की खरीदारी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना घटारो के सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्रकिशोर सिंह के साथ घटी. इस संबंध में कर्ताहां थाने को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को वे घटारो स्थित स्टेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये. पैसा तो वे निकाले, पर उसका स्लिप बाहर नहीं निकला. उनको पैसा निकालते देख बाहर पहले से खड़ा चार अज्ञात युवक भी अंदर आ गया. स्टेटमेंट बाहर निकाल देने के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड ले लिया और स्टेटमेंट निकल जाने पर एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा उन्हें दे दिया.
उसके बाद उनके एटीएम कार्ड का उपयोग कर हाजीपुर और पटना के पेट्रोल पंप तथा पटना के एक आभूषण दुकान कनक ज्वेलर्स 42300 की खरीदारी की और अन्य जगहों से 52238 रुपये की पेट्रोल खरीदारी कर ली. उन्होंने जब अपने मोबाइल नं 9431147369 पर मैसेज देखा, तो दंग रह गये. जब एटीएम कार्ड लेकर बैंक गये तो पता चला कि यह एटीएम कार्ड जो धोखेबाजों ने उन्हें दिया था, वह सासाराम की आरती कुमारी का है, जो कुछ दिन पहले चोरी हो गयी थी, जिसे उसने बंद करा दिया था. इस घटना से पहले से ही अस्वस्थ चल रहे श्री सिंह की तबीयत और खराब हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement