Advertisement
एनएच पर हथियार के बल पर पिकअप वैन लूटा
भगवानपुर. हाजीपुर- मुजफफरपुर एनएच- 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप कार पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मार कर चालक और मालिक को घायल करते हुए मुरगे से लदे पिकअप वैन को लूट लिया. घायल चालक और गाड़ी मालिक को प्रतापटाड़- लालगंज मार्ग पर चौराहा पर छोड़ दिया. […]
भगवानपुर. हाजीपुर- मुजफफरपुर एनएच- 77 पर भगवानपुर थाना क्षेत्र के गोढ़िया पुल के समीप कार पर सवार सशस्त्र अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मार कर चालक और मालिक को घायल करते हुए मुरगे से लदे पिकअप वैन को लूट लिया. घायल चालक और गाड़ी मालिक को प्रतापटाड़- लालगंज मार्ग पर चौराहा पर छोड़ दिया. वैन के मालिक लालगंज थाना क्षेत्र के घटारो रानी पोखर गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र मनीष कुमार एवं चालक पुजारी पासवान के पुत्र रमेश पासवान ने भगवानपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में चालक ने कहा है कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी से ग्यारह क्विटंल मुरगा लाद कर पटना के लिए चला था.
इसी दौरान उक्त स्थान पर कार सवार छह सशस्त्र अपराधियों ने ओवर टेक करते हुए गाड़ी को रोक लिया. चालक को पिस्तौल के बट से मार कर सिर फोड़ दिया. मालिक को मार कर पैर तोड़ दिया. दो अपराधी गाड़ी ले कर भाग गये एवं कार सवार चार अपराधी चालक और मालिक को लेकर प्रतापटाड़- लालगंज मार्ग पर चौराहा के समीप जाकर छोड़ दिया. वहां से किसी तरह भगवानपुर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement