बिदुपुर : बिदुपुर थाने की पुलिस ने बाइक सवार एक लुटेरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार पिंटू कुमार थाना क्षेत्र के बिदुपुर का रहनेवाला बताया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कथोलिया गांव निवासी मनोज कुमार राय की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिंटू को बिदुपुर स्टेशन रोड में धर दबोचा.
हालांकि उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये. मनोज कुमार राय के बयान पर पिंटू कुमार और उसके दो साथियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि मनोज अपनी पत्नी रिंकू देवी के साथ टेंपो से घर लौट रहे थे. बिदुपुर स्टेशन रोड में एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने टेंपो को ओवरटेक कर सर्वोदय स्कूल के समीप रोक दिया. पिस्तौल का भय दिखाते हुए उसकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीन ली. इस दौरान विरोध करने पर पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों स्टेशन की ओर भाग निकले.