14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न घटनाओं में एक की मौत, दो लोग घायल

जंदाहा : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौर स्थित एक गहरे गड्ढे में डूब जाने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक धर्मदेव राय उर्फ धरम राय जगदीशपुर निवासी गनौर राय का पुत्र था. मृतक वहां पर मवेशियों को चराने गया था. इसी दौरान जेसीबी से काटे गये मिट्टी में उसकी गाय चली […]

जंदाहा : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर चौर स्थित एक गहरे गड्ढे में डूब जाने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक धर्मदेव राय उर्फ धरम राय जगदीशपुर निवासी गनौर राय का पुत्र था. मृतक वहां पर मवेशियों को चराने गया था. इसी दौरान जेसीबी से काटे गये मिट्टी में उसकी गाय चली गयी. उसे निकालने के लिए वह पानी के काफी अंदर चला गया. उसकी गाय तो बाहर आ गाय लेकिन युवक धरम बाहर नहीं आ सका. उसकी मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में

हंगामा मच गया. गांव के सभी लोग वहां पर जमा हो गये. सूचना पर बीडीओ, थानाध्यक्ष के साथ विधायक उमेश कुशवाहा, प्रमुख जय शंकर चौधरी, मुखिया सीमा देवी ने पहुंच कर गोताखोरों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया.
लालगंज संवाददाता के अनुसार : हाजीपुर- लालगंज मुख्य मार्ग के पोझियां नहरी के पास बाइक एवं बोलेरो के टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे एस.के.एम.सी.एच- मुजफ्फरपुर मे भरती कराया गया है. प्राप्त सूचनानुसार मुजफ्फरपुर जिला के कर्जा थाना के कर्जा गांव निवासी अभिषेक कुमार जो अपने बहन के घर हाजीपुर के कर्णपुरा से अपने ग्रामीण साथी संतोष राय के साथ मंगलवार की दोपहर बाइक से घर लौट रहा था. की विपरीत दीसा से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने धक्का मार दिया. जिससे दोनों घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों ने लालगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.
तत्पश्चात सुचनोपरांत देर शाम अस्पताल पहुंचे उनके परिजन उनके गंभीरावस्था को देखते हुये बेहतर इलाज हेतु मुजफ्फरपुर ले गये. घटना के बाद बोलेरो चालक बोलेरो ले कर भाग निकला.
महनार संवाददाता के अनुसार : महनार स्टेशन रोड में झुरकिया के पास दो मोटरसाइकिल की हुई आमने-सामने टक्कर में शाहपुर पटोरी हसनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय भोला कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. वह महनार की तरफ से अपने घर शाहपुर पटोरी लौट रह था, उसी दौरान स्टेशन की ओर से जा रहा मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मारकर उसे जख्मी कर दिया. जिसमे उसका एक पैर टूट गया है. राहगीरों के द्वारा भोला के घरवालों को सूचना दी गयी और उनके घरवाले
आकर उन्हें ले गये जबकि धक्का मारनेवाला मोटरसाइकिल सवार भागने में सफल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें