14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले व वाणी के रोगी को आराम देती हैं स्कंदमाता

लालगंज सदर : शक्ति का अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र गत शनिवार से शुरू हो चुका है. नवरात्र महापर्व के अवसर पर पूरा लालगंज क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है. नौ दिनों तक चलनेवाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री […]

लालगंज सदर : शक्ति का अधिष्ठात्री मां दुर्गा की पूजा-उपासना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र गत शनिवार से शुरू हो चुका है. नवरात्र महापर्व के अवसर पर पूरा लालगंज क्षेत्र भक्तिमय हो चुका है.

नौ दिनों तक चलनेवाले नवरात्र अनुष्ठान में मां दुर्गा के नौ रूपों शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी एवं सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवरात्र के पांचवें दिन बुधवार को दुर्गा मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की गयी. मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की चार भुजाएं हैं. माता अपने दो हाथों में कमल पुष्प धारण किये हुए हैं और एक हाथ से कुमार कार्तिकेय को गोद लिये हुए हैं. देवी स्कंदमाता का वाहन सिंह है. यह देवी दुर्गा का ममतामयी रूप है, जो भक्त मां के इस स्वरूप का ध्यान करता है उस पर मां ममता की वर्षा करती हैं और हर संकट एवं दुःख से भक्त को मुक्त कर देती है.
वहीं ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि गला एवं वाणी क्षेत्र पर स्कंदमाता का प्रभाव होता है, इसलिए जिन्हें गले में किसी प्रकार की तकलीफ या वाणी में तकलीफ हो, उन्हें गंगाजल में पांच लवंग मिला कर स्कंदमाता का आचमन करना चाहिए और इसे प्रसाद स्वरूप पीना चाहिए.
नगवां संवाददाता के अनुसार: दुर्गापूजा की तैयारी क्षेत्र में जोरों पर चल रही है. एक तरफ जहां दुर्गापूजा की प्रतिमा को कलाकारों द्वारा अपनी कला के माध्यम से सजाया संवारा जा रहा है.
दूसरी तरफ भव्य पंडाल जगह- जगह बनाये जा रहे हैं. जबकि इस तैयारी में दुकानदार भी पीछे नही हैं. वो भी अपनी दुकान को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हैं. पूजा कमेटी द्वारा भी मुस्तैद देखी जा रही है कि कहीं मां की पूजा में कोई कोर कसर न रहे जाये. कमेटी की सबसे ज्यादा चिंता विधि- व्यवस्था को लेकर है, और वे अभी से ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे हुए हैं.
पूजा पंडाल को देखने पहुंच रहे श्रद्धालु : हाजीपुर. महुआ अनुमंडल सह नगर पंचायत बाजार के गांधी चौक पर आयोजित गांधी स्मारक दुर्गापूजा समिति द्वारा पूजा को लेकर पटना महावीर मंदिर के तर्ज बनाया जा रहा पूजा पंडाल आकर्षक लग रहा है. मालूम हो कि इस स्थान पर उक्त पूजा कमेटी द्वारा वर्षों से दुर्गापूजा की जा रही है.
बाजार का मुख्य स्थल होने के कारण माता के दर्शन को लेकर श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहता है. बाहर से बुलाये गये कारीगरों द्वारा महावीर मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा पंडाल पूरी तरह से तैयार होने से पहले ही आकर्षक लग रहा है. पूजा की सफलता को लेकर अध्यक्ष अमर गुप्ता, सचिव संजीव सागर, कोषाध्यक्ष सुमित सहगल, मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार व विपिन गुप्ता, अभिषेक चौधरी, शंभु सुमन, हीरा चौधरी, अजय गुप्ता, रमन गुप्ता, मनोज जायसवाल, कमल किशोर, संजीव सागर आदि लोग लगे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें