21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ा गया अजय निकला अपराधी

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले में बीते सोमवार की देर शाम एक व्यवसायी की वाहन लूटने के दौरान पकड़ा गया अजय राय कुख्यात अपराधी निकला. महुआ थाना क्षेत्र का रहनेवाला अजय राय वैशाली जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में दर्जनों लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. कई थानों की […]

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले में बीते सोमवार की देर शाम एक व्यवसायी की वाहन लूटने के दौरान पकड़ा गया अजय राय कुख्यात अपराधी निकला. महुआ थाना क्षेत्र का रहनेवाला अजय राय वैशाली जिले के साथ-साथ आसपास के जिलों में दर्जनों लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. कई थानों की पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी.

वैशाली जिले की पुलिस के लिए सिरदर्द बने अजय राय की गिरफ्तारी होने से पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीते एक जुलाई को नगर थाना क्षेत्र में रामबालक चौक के समीप जगदंबा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से दिनदहाड़े साढ़े चार लाख रुपये लूट की घटना में अजय राय शामिल था. दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर पंप के कर्मचारी से रुपये लूट लिये थे. दहशत फैलाने के लिए लुटेरों ने मौके पर फायरिंग भी की थी.
यह घटना तब हुई थी, जब पंप का कर्मचारी रुपये लेकर बैंक में जमा करने आ रहा था. बीते 20 सितंबर को नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के समीप साइजा फाइनांस कंपनी से ढाई लाख रुपये लूटने की घटना में भी अजय राय की संलिप्तता उजागर हुई है. यह घटना तब हुई थी, जब कंपनी के कर्मचारी अपने कार्यालय में उपभोक्ताओं के बीच लोन का वितरण कर रहे थे. इसी दौरान तीन बाइकों पर सवार पांच-छह अपराधी कार्यालय में अचानक पहुंचे थे और हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा बिदुपुर पेट्रोल पंप लूटकांड और
महुआ में एक कातिब से लगभग सात लाख लूट मामले में भी अजय राय शामिल था. मालूम हो कि सोमवार की देर शाम हथसारगंज निवासी और गुदरी बाजार के गल्ला व्यवसायी राजू कुमार की हथियार के बल पर अपराधियों ने बाइक लूट ली थी. राजू ने मौके पर अजय राय को पकड़ लिया था. उसे नगर पुलिस ने बाद में अपने कब्जे में लिया था.
वाहन लूट के दौरान व्यवसायी ने था दबोचा
कई थानों की पुलिस का बना हुआ था सिरदर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें