14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महनार में श्रीचंद्र जी का मनाया गया जन्मोत्सव

महनार : महनार सिनेमा रोड अवस्थित उदासीन बड़ी संगत में गुरुनानक जी के पुत्र बाबा श्रीचंद्र जी भगवान का 522 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर पंडित नर्मदेश्वर मिश्रा के मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग बली का ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का भव्य […]

महनार : महनार सिनेमा रोड अवस्थित उदासीन बड़ी संगत में गुरुनानक जी के पुत्र बाबा श्रीचंद्र जी भगवान का 522 वां जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर पंडित नर्मदेश्वर मिश्रा के मंत्रोच्चारण के बीच बजरंग बली का ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. एक से बढ़ कर एक भजन कीर्तन के कार्यक्रमों को सुन श्रोता भक्ति के रंग में गोता लगाते रहे.

इस कार्यक्रम का आयोजन संगत के महंत किशुन दास जी के द्वारा प्रत्येक वर्षों की तरह किया गया था. किशुन दास जी उर्फ़ निक्कू बाबा ने बताया कि यह संगत उदासीन समुदाय के लोगों द्वारा बनाया गया था, जब हमारा देश अंगरेजों के हाथों गुलाम था. देशभक्तों को सिर छुपाने के लिए दर-दर जंगलों में भटकना पड़ता था. उस समय में यह संगत देशभक्तों का पनाहगार बनता था. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में कुल 365 बड़ी संगत है.

सभी संगतों में भादो की नवमी तिथि को श्रीचंद्र भगवान का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं. उन्होंने बताया कि उनके गरुदेव कहते थे, कई श्रीचंद्र जी भगवान 150 वर्षों तक बाल्यकाल में रहे और उसके बाद वे चंबा नामक पहाड़ की गुफा में तपस्या करने गये, जो आज तक वापस नहीं लौटे हैं. इसलिए हम समस्त उदासीन समुदाय के लोग उनको आज भी जीवित मानते हुए उनका प्रति वर्ष जन्मोत्सव मानते हैं. इस अवसर पर श्री चंद्र जी भगवान की प्रतिमा एवं तसवीर की भव्य सजावट कर किशुन दास जी समेत स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. लोगों को पूड़ी, हलवा को प्रसाद के रूप में भोज का आयोजन कर खिलाया गया. इस कार्यक्रम में पप्पू मिश्रा, विजय शर्मा ,मनीष कुमार, उत्तम कुमार, महेश प्रसाद , अरुण

चौधरी, टुनटुन चौधरी, हरिशचंद्र जायसवाल, आदर्श राज आदि ने भरपूर सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें