Advertisement
शादी रचा थाना पहुंचे प्रेमी
गुहार . दोनों ने परिजनों से अपनी सुरक्षा की मांग की वैशाली : वैशाली थाने में शुक्रवार को एक नव दंपती ने अपनी सुरक्षा के लिए समर्पण किया. थाने पर पहुंचे नवदंपती ने कहा कि उनके परिजन इस शादी का विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें यहां पर शरण लेनी पड़ी है. युवक वैशाली […]
गुहार . दोनों ने परिजनों से अपनी सुरक्षा की मांग की
वैशाली : वैशाली थाने में शुक्रवार को एक नव दंपती ने अपनी सुरक्षा के लिए समर्पण किया. थाने पर पहुंचे नवदंपती ने कहा कि उनके परिजन इस शादी का विरोध कर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें यहां पर शरण लेनी पड़ी है.
युवक वैशाली थाना क्षेत्र के हुसैना राघव निवासी 26 वर्षीय नीरज कुमार और युवती कोलकाता निवासी 21 वर्षीया स्मिता कुमारी है. दोनों ने बताया कि हम लोग कोलकाता के लिलुआ में रहते हैं. दोनों पड़ोसी हैं. वहीं पर हमलोगों को प्रेम हुआ. इसके बाद हमलोगों ने अपनी मर्जी से घर से भाग कर हाजीपुर न्यायालय में सात सितंबर को शादी कर ली है. शादी के बाद हमलोग जा रहे थे तो पता चला कि परिजनों ने पटना के पीरबहोर थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करा दी है.
इसके बाद वैशाली थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है. दोनों ने कहा कि उनके अपहरण एवं गुमशुदगी की बात गलत है. हमलोगों ने अपनी मर्जी से शादी की है. जबकि वैशाली थाने की पुलिस ने बताया कि वैशाली थाने में इस संबंध में कोई भी मामला दर्ज नहीं है. तत्काल दोनों अपनी सुरक्षा को लेकर यहां पर आये हैं, तो उन्हें सुरक्षा दी गयी है. पटना पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है.
शादी के बाद प्रेमी युगल पहुंचा थाना : बिदुपुर. शादी करने के बाद दो प्रेमी बिदुपुर थाना पहुंचे. जानकारी के अनुसार महनार थाने के लोदीपुर फटिकवारा निवासी राजेंद्र पासवान की पुत्री सोनी कुमारी ने थाने में पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में दिनेश पासवान के नाती नितेश कुमार से चार वर्ष पूर्व ही प्रेम हो गया, नितेश भी अक्सर अपने नाना के यहां आने का बहाना बना कर मिलने- जुलने लगा.
गत पांच सितंबर को दोनों ने पहले देसरी स्थित शिव मंदिर में शादी रचा कर उसी दिन हाजीपुर कोर्ट में भी शादी रचायी और नितेश अपनी पत्नी को अपने घर बिदुपुर थाने के केशवरपुर पकड़ी में ले आया. इधर जब सोनी के परिजनों ने महनार थाने में अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी, पुलिस की बढ़ती दबिश को देख नितेश कुमार के परिजनों ने दोनों प्रेमी युगल को बिदुपुर थाना पहुंचाया. फिलहाल बिदुपुर पुलिस दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, पुलिस का कहना है कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement