Advertisement
रसोई गैस नहीं मिलने पर जाम
प्रदर्शन. रसोई गैस व वृद्धावस्था पेंशन के लिए फूटा आक्रोश देसरी : रसोई गैस नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 103 को जाम कर दिया. अंधरावढ़ चौक पर भारत गैस एजेंसी सहदेई बुजुर्ग के आक्रोशित उपभोक्ताओं ने लगातार एक सप्ताह से रसोई गैस नहीं मिलने पर सड़क पर सिलिंडर रख कर जाम कर दिया. […]
प्रदर्शन. रसोई गैस व वृद्धावस्था पेंशन के लिए फूटा आक्रोश
देसरी : रसोई गैस नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने एनएच 103 को जाम कर दिया. अंधरावढ़ चौक पर भारत गैस एजेंसी सहदेई बुजुर्ग के आक्रोशित उपभोक्ताओं ने लगातार एक सप्ताह से रसोई गैस नहीं मिलने पर सड़क पर सिलिंडर रख कर जाम कर दिया. गैस उपभोक्ताओं ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार सिलिंडर लेकर गैस के गोदाम पर जाते हैं, पर रसोई गैस नहीं मिलती है. शुक्रवार को भी सैकड़ों उपभोक्ता गैस एजेंसी के गोदाम पर पहुंचे. उन लोगों ने रसोई गैस देने की मांग की. जिसपर कर्मचारियों ने बताया की रसोई गैस नहीं आयी है. यह सुनते ही उपभोक्ता आक्रोशित हो गये.
इसके बाद सभी कर्मचारी गोदाम छोड़ कर भाग गये. आक्रोशित सभी उपभोक्ता हंगामा करते हुए अंधराबड़ पहुंच कर एनएच 103 पर गैस सिलिंडर रख कर सड़क को जाम कर दिया. इसके कारण सड़क की दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. लोगों को आने जाने में परेशानी होने लगी.
जाम के दौरान जंदाहा की ओर से भारत पेट्रोलियम के अधिकारी आ रहे थे, जो जाम देख कर रुके और जाम कर रहे लोगों की समस्याओं को सुना. इसके बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कल एक ट्रक गैस सिलिंडर सहदेई बुजुर्ग पहुंच जायेगा. इसके बाद उपभोक्ताओं ने सिलिंडर हटा लिया और सड़क जाम समाप्त हो गया. इस संबंध में गैस संचालक ने बताया कि एक सप्ताह से गैस का वाहन नहीं आ रहा है. इसके कारण लोगों को गैस नहीं मिल पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement