Advertisement
आपसी विवाद में ढाई साल के बच्चे को काट डाला
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में एक ढाई साल के बच्चे को आपसी रंजिश में मार दिया गया. घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. बाजितपुर ग्राम निवासी प्रदीप सिंह का ढाई साल का पोता अंकित कुमार सुबह करीब 11 बजे खेल रहा था. उसी समय प्रदीप सिंह के पड़ोसी मनोज सिंह, उसके […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में एक ढाई साल के बच्चे को आपसी रंजिश में मार दिया गया. घटना गुरुवार दोपहर बाद की है. बाजितपुर ग्राम निवासी प्रदीप सिंह का ढाई साल का पोता अंकित कुमार सुबह करीब 11 बजे खेल रहा था. उसी समय प्रदीप सिंह के पड़ोसी मनोज सिंह, उसके पिता शंकर सिंह और विकास सिंह बच्चे को खेलाने के बहाने घर से ले गये. काफी देर बाद जब बच्चा घर नहीं आया, तो पिता मेघनाथ सिंह, दादा प्रदीप सिंह और परिवार के लोग उसे ढूंढने लगे.
मासूम को टुकड़े कर मार डाला : अंकित के परिजन जब वहां पहुंचे तब तक वह मर चुका था. दरिंदों ने मासूम के सिर को ही उसके धड़ से अलग कर दिया था और उसके पेट पर भी कई वार किये थे. गांव में बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गयी. परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है.
पुलिस के समझाने पर लोगों का आक्रोश हुआ शांत : सदर पुलिस की दो टीमें मामलेकी गंभीरता को देखते हुए देर रात नौ बजे पहुंची और घर-परिवार और समाज को किसी तरह समझा-बुझा कर सांत्वना देकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर ले आयी. पोस्टमार्टम के बाद अंकित के शव को उसके पिता मेघनाथ सिंह को सुपुर्द कर दिया गया. अंकित के दादा प्रदीप सिंह के बयान पर सदर थाना कांड संख्या 304/16 दर्ज कर सभी आठों आरोपितों पर धारा 302/34 लगायी गयी है. अंकित के दादा बताया कि सभी के साथ उनका कोर्ट में केस भी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement