Advertisement
एक गिरफ्तार, 5 फरार
पिस्टल, कारतूस आदि बरामद कैश वैन को लूटने की थी योजना दो बाइकों पर सवार थे पांचों फरार अपराधी हाजीपुर : एटीएम कैश वाहन लूटने की फिराक में लगे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य पांच भागने में कामयाब हो गये. पकड़ा गया अपराधी पूर्व से कई आपराधिक मामलों में नामजद […]
पिस्टल, कारतूस आदि बरामद
कैश वैन को लूटने की थी योजना
दो बाइकों पर सवार थे पांचों फरार अपराधी
हाजीपुर : एटीएम कैश वाहन लूटने की फिराक में लगे एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य पांच भागने में कामयाब हो गये. पकड़ा गया अपराधी पूर्व से कई आपराधिक मामलों में नामजद है और पुलिस को उसे लंबे समय से तलाश थी. अवैध हथियार रखने, चोरी, लूटपाट और खून-खराबा करने के मामले में कई थानों में नामचीन आरोपित को वैशाली पुलिस ने बीएमपी थाने के सहयोग से बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया.
बुधवार की शाम करीब सात बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पातेपुर थाने के अंतर्गत ग्राम मुसापुर में कुछ अपराधकर्मी एटीएम कैश वाहन को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पातेपुर, सअनि सीके तिवारी, पातेपुर थाना सहित सैप/बीएमपी थाना बल का एक टीम गठित कर अविलंब ही प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुसापुर में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही दो बाइकों पर सवार पांच अपराधी भागने में सफल हो गये, जबकि चारपहिया वाहन से भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
पांचों साथियों के नाम बताये : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी छह अपराधकर्मी दो बाइकों और एक चारपहिया वाहन से आये थे और चारपहिया वाहन पर सवार ब्रजेश कुमार सबसे पहले वाहन लेकर गांव की ओर भागा, जिसे ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया. बाकी और पांच अपराधकर्मी बाइक लेकर भागने में कामयाब हो गये. पुलिस को उन्होंने यह भी बताया कि जब इस अपराधी से पूछताछ की गयी, तो उसने कुल पांच साथियों का नाम बताये, जो इस अपराध की योजना में शामिल थे.
स्वीकारी कैश वैन लूटने की योजना : पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे लोग एटीएम लूटने की योजना बना रहे थे और इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे.
सभी अपराधियों ने एक करोड़ रुपये की लूट के मकसद से एटीएम कैश वाहन को निशाना बनाया था. उन्होंने बताया कि सामने आयी जानकारी पर अभी जांच पड़ताल जारी है और बाकी सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सुरक्षा और गोपनीयता की दृष्टि से पुलिस ने बाकी अपराधकर्मियों का नाम उजागर नहीं किया है.
मुखौटा पहन लूट को अंजाम देने की थी योजना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये ब्रजेश ने बताया कि उसने पहली बार मुखौटा पहन कर लूट को अंजाम देने की योजना बनाया था और उनके पास से सात मुखौटा भी बरामद हुआ है. छह मुखौटे बिलकुल काले रंग के हैं और एक सफ़ेद रंग का है. सफ़ेद रंग वाला मुखौटा उनके गैंग के सरदार के लिए था. उनके पास से बरामद मुखौटा बिल्कुल फिल्मी अंदाज वाला था औऱ इसे पहली बार उपयोग में लाया जा रहा था.
पकड़े गये अपराधी पर कई थानों में है मामला दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये अपराधी का कई और थानाें में आपराधिक इतिहास भी है. पूछताछ और जांच-पड़ताल में पता चला है कि ब्रजेश कुमार के विरुद्ध तिसिऔता थाना कांड संख्या- 60/10 दिनांक 07.11.10 धारा 302/120बी/34 भादवि और 27 आर्म्स एक्ट, सदर थाना कांड संख्या- 270/15 दिनांक 05.06.15 धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट और बिदुपुर थाना कांड संख्या-74/15 दिनांक 15.02.15 धारा 414/34 भादवि और 25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में मामले दर्ज हैं.
कौन है गिरफ्तार अपराधी
गिरफ्तार अपराधी से जब सख्ती से पूछताछ की गयी औऱ जांच-पड़ताल की गयी तब उसने अपने आपको सदर थाना क्षेत्र के नैनहा गांव निवासी कपिलदेव राय का पुत्र ब्रजेश कुमार बताया. वह आठवीं तक की पढ़ाई कर चोरी और लूटपाट जैसे अपराध में शामिल हो गया. वह कई बार जेल जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement