पटेढ़ी बेलसर : वैशाली जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के सोरहथा गांव का एक व्यक्ति फर्जी मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से सैकड़ों लोगों का करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. इस मामले में ओपी क्षेत्र के मुजापकरी गांव निवासी रामएकबाल सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सोरहथा गांव निवासी झुन्नीलाल साह के पुत्र अभिनय कुमार ने बेलसर बाजार स्थित अपने दुकान में अभिनय कुमार मार्केटिंग एवं कंसल्टेंसी के नाम से पैसा लेन-देन करने की कंपनी खोल रखी थी.
Advertisement
तीन करोड़ की हेराफेरी करने के आरोप में प्राथमिकी
पटेढ़ी बेलसर : वैशाली जिले के बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के सोरहथा गांव का एक व्यक्ति फर्जी मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से सैकड़ों लोगों का करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया. इस मामले में ओपी क्षेत्र के मुजापकरी गांव निवासी रामएकबाल सिंह ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सोरहथा गांव […]
इसके माध्यम से आम जनता से पैसे की लेन-देन किया करता था.
इसका संचालन अभिनय कुमार के अलावा उसके पिता झुन्नी लाल साह, मां रंभा देवी, भाई अलोक कुमार, भाभी बेबी कुमारी, पत्नी रूमा कुमारी आदि करते थे. इसी क्रम में अभिनय कुमार एवं आलोक कुमार ने संस्थान में जुड़ने को कहा और तय हुआ कि आपकी यूनिट में 25 व्यक्ति होंगे तथा शेयर के मुताबिक पैसा जमा करने के पश्चात दो वर्ष के बाद आपको एक लाख रुपये दिये जायेंगे तथा किस्त की अधिकतम राशि प्रति माह चार हजार रुपये होगी. उसके विश्वास में आकर 1 मई 2014 को एक खाता खुलवाया तथा इसके अलावा दूसरा खाता भी खोलवाया गया. मेरे खाते पर एक लाख पूरा हो गया तो हमसे सभी कागजात पैसा भुगतान करने के नाम पर ले लिया गया.
आरोप है कि उसके लेखपाल क्षेत्र में घूम-घूम कर पैसा वसूल करते थे. प्राथमिकी के अनुसार जिन लोगों से रुपये लिये गये हैं उसमे सोनू कुमार, बीबीपुर से 1 लाख 25 हजार, लंबू मुस्कान मुजापकड़ी से 3 लाख, शंकर कुमार बीबीपुर से 2 लाख, मो हारून करनेजी से 2 लाख, आदित्य कुमार जतकोली से 5 लाख 50 हजार, विनय कुमार मानपुर से 5 लाख 46 हजार, मनोज कुमार साईंन से 1 लाख 95 हजार ,रंजीत कुमार बीबीपुर के 1 लाख,
आशुतोष कुमार, जतकोली से 3 लाख 50 हजार, रंजन कुमार चिंतामणिपुर से 2 लाख, संजय कुमार पटेढ़ी भाईखां से 1 लाख 95 हजार 500 रुपये की ठगी की गयी है. आवेदक रामएकबाल सिंह ने यह भी बताया है कि इसके अलावा भी सैकड़ो लोगों से ठगी कर लगभग तीन करोड़ रुपये का चूना लगाये जाने का आरोप लगाया है. वहीं थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती से पूछे जाने पर बताया कि प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू कर दी गयी है.
फर्जी मार्केटिंग कंपनी के माध्यम से सैकड़ों लोगों को ठगने का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement