पारिवारिक कलह से थी परेशान
Advertisement
महिला ने फांसी लगा कर दे दी जान
पारिवारिक कलह से थी परेशान मायकेवालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव के तिवारी टोले में पारिवारिक कलह से परेशान हो एक महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी. बताया गया है कि मिंटू पासवान की पत्नी रंजू देवी ने परिवार हो रही बराबर कलह के […]
मायकेवालों ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप
लालगंज : करताहां थाना क्षेत्र के गुड़मियां गांव के तिवारी टोले में पारिवारिक कलह से परेशान हो एक महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी. बताया गया है कि मिंटू पासवान की पत्नी रंजू देवी ने परिवार हो रही बराबर कलह के कारण घर के छप्पर की बनेरी में साड़ी का फंदा बना कर फांसी पर लटक कर जान दे दी. गुरुवार की अहले सुबह महिला की फांसी पर लटक कर हुई मौत की घटना आग की तरह गांव में फैल गयी. इसके बाद मौके पर पहुंची करताहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, रंजू देवी की मौत की खबर सुन कर उसके मायकेवाले आनन-फानन में अपने बेटी के गांव गुड़मियां पहुंचे.
मृतिका रंजू देवी का मायका पास के गांव सिसौनी प्रबोधी है, जहां उसके पिता रिझन पासवान को खबर मिलते ही वह भाग कर आया.
हालांकि इस दौरान मायके वाले अपनी बेटी रंजू के फांसी लगाकर मौत की खबर सुन कर हैरान हो गये तथा बेटी की ससुराल वाले पर प्रताड़ना का आरोप लगाने लगे. तभी गांव के लोगों ने पंचायत बुलायीं और दोनों पक्षों को बैठा कर फैसला लिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. पंचायत में मृतका रंजू देवी के डेढ़ वर्षीय पुत्री जुली कुमारी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये फिक्स करने तथा छह माह के काली कुमार के नाम पर जमीन रजिस्ट्री करने के करार पर मामला शांत कराया.
वहीं, इस घटना से अनजान एवं लोगों द्वारा लिये गये निर्णय से बेखबर मृतका के नन्हें बच्चे डेढ़ वर्षीया पुत्री जूली व छह माह पुत्र काली कुमार के निगाहे अपनी मां को ढूंढ़ रही थी. दोनों नन्हें बच्चे को यह भी पता नहीं चल रहा था कि उसके परिवार में क्या हो रहा है. उन दोनों बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष राजकुमार पासवान ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतिका के मायकेवालों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. उनलोगों ने खुद ही फैसला करने का निर्णय लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement