बहन-बहनोई समेत 12 नामजद
Advertisement
भाई को बचाने आया था जितेंद्र, हो गयी मौत
बहन-बहनोई समेत 12 नामजद हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में भूमि विवाद में रविवार की देर रात जिस जितेंद्र कुमार की हत्या हो गयी, वह ससुराल से केवल इस भय से वापस अपने घर आया था कि कहीं अभियुक्त उनके अकेले भाई की हत्या न कर दे. यह बात मृतक की पत्नी […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के पानापुर गांव में भूमि विवाद में रविवार की देर रात जिस जितेंद्र कुमार की हत्या हो गयी, वह ससुराल से केवल इस भय से वापस अपने घर आया था कि कहीं अभियुक्त उनके अकेले भाई की हत्या न कर दे. यह बात मृतक की पत्नी प्रिया देवी ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि अपने मायके सदर थाना क्षेत्र के अड़रा गांव में पूजा में गयी हुई थी और उसके पति 10 जून को भी वहां पहुंच गये थे कि उनके भाई ने फोन कर बताया कि सभी अभियुक्त जमा हो रहे हैं किसी घटना को अंजाम देंगे. इस पर जब जितेंद्र वहां से चलने लगा, तो उसकी पत्नी ने मना किया, लेकिन वह यह कहते हुए चल दिया कि उसका भाई अकेले हैं और वे लोग उसकी हत्या कर सकते हैं.
बहन-बहनोई ही हैं घटना के सूत्रधार : पुलिस को दिये बयान में मृतक की विधवा प्रिया देवी ने कहा है कि उसके बहनोई सुमंत सिंह और प्रभात सिंह गांव की जमीन उनके पट्टीदार को बेचना चाहते थे. लाख मना करने पर भी उनलोगों ने सत्येंद्र शुक्ला और हरिशंकर सिंह को जमीन बेच दी. इसमें गांव के रंजीत सिंह और संजीत सिंह ने दलाली ली. जमीन जितेंद्र की बहन सुधा देवी और पूनम देवी ने लिखी.
जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ विवाद : दोनों बहनों ने भले ही जमीन लिख दी हो, लेकिन जमीन अब भी जितेंद्र सिंह के कब्जे में थी. फरवरी, 2016 में जमीन लिखाने के बाद जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान जमीन बेचने और खरीदने वालों ने दोनों भाई को जान मारने की धमकी दी थी जिससे दोनों भयभीत रहते थे. भय के कारण ही जब 10 जुलाई को यह पता हुआ कि वे लोग जमा हैं, तो वह दौड़ा-दौड़ा गांव चला आया.
बहन-बहनोई समेत 12 नामजद : इस मामले में जितेंद्र की विधवा के बयान पर सदर पुलिस ने 12 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बखरा गांव निवासी कपिलदेव सिंह के पुत्र और मृतक के बहनोई प्रभात कुमार, प्रभात कुमार की पत्नी और मृतक की बहन सुधा देवी, बेलसर ओपी क्षेत्र के जारंग गांव निवासी गोपाल सिंह के पुत्र और मृतक के बहनोई सुमंत सिंह, सुमंत सिंह की पत्नी और मृतक की बहन पूनम देवी के साथ ही पानापुर लंगा गांव निवासी रंजीत सिंह, संजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, हरिशंकर सिंह, कुंदन सिंह, चंदन सिंह और सत्येंद्र शुक्ला को नामित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement