Advertisement
रेलवे स्टेशन को जोड़नेवाली सड़क खस्ताहाल
अक्षयवट नगर स्टेशन-राजापाकर पथ का निर्माण कार्य अधूरा, विभाग उदासीन अक्षयवट नगर : अक्षयवट नगर स्टेशन से निकल कर एनएच 103 में मिलनेवाली तथा स्टेशन से निकल कर पश्चिम की तरफ से होकर दयालपुर कॉलेज की ओर ढाले से होकर राजापाकर-बेलकुंडा जानेवाली सड़क कादो-कीचड़ में तब्दील हो गयी है. कई वर्षों से इस सड़क की […]
अक्षयवट नगर स्टेशन-राजापाकर पथ का निर्माण कार्य अधूरा, विभाग उदासीन
अक्षयवट नगर : अक्षयवट नगर स्टेशन से निकल कर एनएच 103 में मिलनेवाली तथा स्टेशन से निकल कर पश्चिम की तरफ से होकर दयालपुर कॉलेज की ओर ढाले से होकर राजापाकर-बेलकुंडा जानेवाली सड़क कादो-कीचड़ में तब्दील हो गयी है.
कई वर्षों से इस सड़क की नारकीय स्थिति होने के बाद भी संबंधित विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है. इस रोड से प्रतिदिन सैकड़ों लोग गाड़ी पकड़ने तथा गाड़ी से उतकर आते-जाते हैं. स्टेशन रोड में अनेक दुकान तथा कई शिक्षण संस्थान है, जिसमें बाजार करने वाले लोगों तथा छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियां होती हैं. स्टेशन से निकल कर दोनों तरफ की सड़कें देख कर लगता है कि सड़क नहीं, यह गड्ढा में जमा पानी है, जो प्रतिदिन दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है.
नागरिकों को हो रही परेशानी : दूसरी ओर अक्षयवट नगर स्टेशन पश्चिम ढ़ाला के नजदीक से राजापाकर पथ का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से नागरिकों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है. बिदुपुर स्टेशन अक्षयवट चौक से डिहवारणी स्थान तक पथ की स्थिति काफी जर्जर है. इसके बावजूद इस सड़क का निर्माण का काम काफी धीमा है. सड़क निर्माण का ऐसी स्थिति है कि सिर्फ मेटल बिछा कर छोड़ दिया गया, जो मेटल भी बिखर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement