सदर अस्पताल. मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को ले उठाये गये कई कदम
Advertisement
लगाये जायेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे
सदर अस्पताल. मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को ले उठाये गये कई कदम सदर अस्पताल के एसएनसीयू, मातृ शिशु इकाई, ओपीडी, सिविल सर्जन कार्यालय, जांच घर, रोगी कल्याण समिति कार्यालय, टीका केंद्र, रेडक्रॉस भवन, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, कैदी वार्ड, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, एआरटी केंद्र समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी […]
सदर अस्पताल के एसएनसीयू, मातृ शिशु इकाई, ओपीडी, सिविल सर्जन कार्यालय, जांच घर, रोगी कल्याण समिति कार्यालय, टीका केंद्र, रेडक्रॉस भवन, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, कैदी वार्ड, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, एआरटी केंद्र समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
हाजीपुर : सदर अस्पताल की तमाम गतिविधियों पर अब तीसरी आंख की नजर होगी. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक पूरा अस्पताल परिसर सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा. मरीजों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पताल की दशा में सुधार लाने के लिए चल रही कवायद से कई समस्याओं से निजात मिलनेवाली है. इसमें करीब 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत आयेगी.
जलजमाव से मरीजों को मिलेगी मुक्ति : सदर अस्पताल में इस साल जलजमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए अस्पताल परिसर में सतह से ऊंची पीसीसी सड़क की ढलाई कुछ माह पहले ही की जा चुकी है. अब सड़क से नीचे की सतह को सड़क के लेवल तक ऊंचा किया जा रहा है. यक्ष्मा केंद्र, ब्लड बैंक, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, एआरटी केंद्र महिला वार्ड आदि के सामने अब जलजमाव की समस्या नहीं होगी. अब तक सदर अस्पताल की स्थिति यह रही है कि मामूली बारिश में ही पूरा परिसर डूब जाता रहा है. चिकित्सक से लेकर मरीज तक घुटने भर गंदे पानी में चलने को विवश होते थे.
तैयार हुआ शेड, मरीजों को मिली राहत : सदर अस्पताल के दवा वितरण केंद्र के सामने शेड बन कर तैयार हो चुका है. इमरजेंसी के सामने भी इसी तरह का शेड बनाया जा रहा है. पांच लाख रुपये की लागत से मजबूत शेड का निर्माण किया गया है. शेड बन जाने से दवा वितरण केंद्र के सामने घंटों धूप में खड़ा रहने की मजबूरी से मरीजों को राहत मिली है. बताते चलें कि प्रभात खबर ने शेड की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी रचना पाटील ने अविलंब शेड बनाने का निर्देश दिया था.
एक पखवारे के अंदर सभी जगह लग जायेंगे कैमरे
लगभग पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
सदर अस्पताल के एसएनसीयू, मातृ शिशु इकाई, ओपीडी, सिविल सर्जन कार्यालय, जांच घर, रोगी कल्याण समिति कार्यालय, टीका केंद्र, रेडक्रॉस भवन, इमरजेंसी वार्ड, दवा वितरण केंद्र, महिला वार्ड, सर्जिकल वार्ड, कैदी वार्ड, मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, एआरटी केंद्र समेत अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके अलावा अस्पताल के उत्तर से दक्षिण छोर तक पूरे परिसर में जगह-जगह कैमरे लगाये जायेंगे. अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में पहले से ही चार कैमरे लगे हुए हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ यूपी वर्मा ने बताया कि सभी जगहों को मिला कर सदर अस्पताल में लगभग 60 कैमरे लगाये जायेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है और एक पखवारे के अंदर ये कैमरे लग जायेंगे. इसे इस तरह से प्वाइंट बनाकर इंस्टॉल किया जायेगा कि अस्पताल की चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे की निगाह हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement