गांव की सरकार . नवनिर्वाचित जनप्रतिनििधयों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी
Advertisement
संजीत बने महुआ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष
गांव की सरकार . नवनिर्वाचित जनप्रतिनििधयों के शपथ ग्रहण का सिलसिला जारी सर्वसम्मति से हुआ चुनाव महुआ सदर : महुआ प्रखंड के विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत स्थित यदुनंदन राय महाविद्यालय के प्रांगण में महुआ प्रखंड मुखिया संघ की एक बैठक शेरपुर मणिकपुर पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. […]
सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
महुआ सदर : महुआ प्रखंड के विशुनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत स्थित यदुनंदन राय महाविद्यालय के प्रांगण में महुआ प्रखंड मुखिया संघ की एक बैठक शेरपुर मणिकपुर पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से विशुनपुर पंचायत के युवा मुखिया संजीत कुमार को महुआ प्रखंड मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया. वहीं, समसपुरा पंचायत का मुखिया रामनरेश साह को संघ का उपाध्यक्ष चुना गया. शेष बचे पदों के पदाधिकारियों का चुनाव आगामी 10 जुलाई को आयोजित बैठक में किये जाने पर सहमति बनी है.
इस बैठक में हसनपुर ओस्ती पंचायत के मुखिया विजय पासवान, गोविंदपुर पंचायत के मुखिया विजय राय, फतहपुर पकड़ी के विजय कुमार सिंह, रसुलपुर मोबारक पंचायत के दिनेशचंद्र भूषण, गौसपुर चकमजाहिद पंचायत की मुखिया रीता देवी, मंगुराही मुखिया बबीता देवी, लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत की मुखिया कंचनिया देवी, मधोल पंचायत के मुखिया बालेश्वर साह, जहांगीपुर सलखन्नी की मुखिया अनिता देवी सहित कई पंचायतों के मुखियाअों ने हिस्सा लिया.
मुखिया संघ के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद बधाइयों का तांता : विशुनुपर हीराराम उर्फ पहाड़पुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया संजीत कुमार को मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं समसपुरा के मुखिया रामनरेश साह को संघ के उपायक्ष बनाये जाने पर पूर्व मुखिया अजय भूषण दिवाकर, पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता अरुण कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया मोतीलाल पासवान, युवा समाजसेवी सुबोध देशराज, शिक्षक रवींद्र कुमार, डॉ केसी विद्यार्थी, कृष्ण मोहन भार्गव, उपमुखिया गणेश प्रसाद सिंह, मुकेश यादव सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement