14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनावी रंजिश में मारपीट बस को किया क्षतिग्रस्त

लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से की फायरिंग प्राथमिकी दर्ज पातेपुर : थाना क्षेत्र के डढुआ में इस पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अन्न कुमार साह उर्फ अरुण साह एवं उनके गुर्गे ने पूर्व मुखिया छोटे लाल महतो के पुत्रों पर जान लेवा हमला बोल गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में पूर्व […]

लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से की फायरिंग

प्राथमिकी दर्ज
पातेपुर : थाना क्षेत्र के डढुआ में इस पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अन्न कुमार साह उर्फ अरुण साह एवं उनके गुर्गे ने पूर्व मुखिया छोटे लाल महतो के पुत्रों पर जान लेवा हमला बोल गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस संबंध में पूर्व मुखिया पुत्र पारस नाथ चौधरी ने पातेपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि 26 जून की संध्या सात बजे अपने छोटे भाई के साथ इढआ गया था लौटने पर डढुआ दुर्गा मंदिर के निकट मुखिया अन्न कुमार साह एवं अन्य गुर्गों ने हरवे-हथियार के साथ घेर कर गाली-गलौज की. मेरे छोटे भाई विनोद कुमार ने गाली देने का विरोध किया,
जिस पर अन्न कुमार साह ने अपने हाथ में लिये दाब से मेरे भाई के सिर पर वार किया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों में दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग की साथ ही सड़क पर मेरे भाई की बस को क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, चमन कुमार नामक अभियुक्त ने मेरी जेब से सात हजार रुपये छीन लिये और चतुर्भुज साह ने मेरे भाई विनोद कुमार के गले से सोने की चेन छीन ली. इस कांड में पारस नाथ चौधरी ने अन्न कुमार साह, चमन कुमार साह, चतुर्भुज साह, राम बहादूर साह, अमोद कुमार साह, कस्तूरी सराय एवं डढुआ के दस नामजद एवं दस पंद्रह अज्ञात अभियुक्त बनाया है. गंभीर रूप से घायल विनोद कुमार को घटनास्थल पर पहुंचे पातेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार एवं एसआइ सीके तिवारी ने अस्पताल पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें