7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफएसएल को रूबी की हैंडराइटिंग का इंतजार

प्राचार्य को भगानेवाले दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई! हाजीपुर : इंटर टॉपर्स घोटाला मामले में एसआइटी की छापेमारी के दौरान कॉलेज परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार वीआर कॉलेज, भगवानपुर के प्राचार्य और संचालक की फरारी के मामले में गोरौल और भगवानपुर थानाध्यक्ष पर गाज गिर सकती है. यह संकेत गुरुवार को तिरहुत रेंज के […]

प्राचार्य को भगानेवाले दो थानाध्यक्षों पर कार्रवाई!

हाजीपुर : इंटर टॉपर्स घोटाला मामले में एसआइटी की छापेमारी के दौरान कॉलेज परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार वीआर कॉलेज, भगवानपुर के प्राचार्य और संचालक की फरारी के मामले में गोरौल और भगवानपुर थानाध्यक्ष पर गाज गिर सकती है. यह संकेत गुरुवार को तिरहुत रेंज के आइजी और डीआइजी की जांच के दौरान मिला है. मालूम हो कि मंगलवार को एसआइटी की टीम जांच करने विशुन राय कॉलेज में पहुंची थी. वहां मौके पर कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ अमित कुमार उर्फ बच्चा राय एवं संचालक राजदेव राय उपस्थित थे.

लगभग काफी देर तक एसआइटी टीम के डीएसपी शिबली नोमानी के समक्ष पूछताछ के दौरान प्राचार्य और संचालक दोनों उपस्थित थे. लेकिन, उसी दौरान नाटकीय ढंग से राजदेव राय एवं बच्चा राय कॉलेज परिसर से भाग निकलने में सफल हो गये थे. इसके बाद डीएसपी शिबली नोमानी ने इस घटना की अपने वरीय अधिकारियों से शिकायत की थी तथा स्थानीय भगवानपुर पुलिस एवं गोरौल पुलिस पर दोनों को भगाने का आरोप लगाया था.

गुरुवार को उसी मामले की जांच-पड़ताल करने तिरहुत रेंज के आइजी सुनील कुमार, डीआइजी असगर इमाम खां, वैशाली एसपी राकेश कुमार, डीएसपी रसीद जमा सहित फिर कई थानो की पुलिस भगवानपुर पहुंची थी. इस क्रम में थाना पर पहुंच कर घंटों टीम के साथ छानबीन के दौरान स्थानीय पुलिस ने पूछताछ एवं जांच-पड़ताल की. इसके बाद सभी अधिकारी वीआर कॉलेज कैंपस भी गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें