राजापाकर : प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा अपनी सभी योजनाओं को ऑन-लाइन किया जा रहा है. इसलिए प्रखंड क्षेत्र के सभी किसान कृषि विभाग की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें. यह पंजीकरण सुविधा प्रखंड क्षेत्र के सभी वसुधा केंद्रों पर उपलब्ध है. वेबसाइट पर किसान अपना पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र एवं जाति प्रमाणपत्र की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
सभी प्रकार के कृषि अनुदानों के लिए अब ऑनलाइन आवेदन जमा किये जायेंगे एवं किसानों के खाते में अनुदान सीधे आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिये जायेंगे. किसान भाई-बहन प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं नजदीकी वसुधा केंद्रों के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. कृषि विभाग का वेबसाइट नंबर सभी वसुधा केंद्रों में उपलब्ध है.