14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर से भी पूछताछ, कंप्यूटर जब्त

छानबीन शुरू. िबहार बोर्ड से लेकर वीआर कॉलेज तक छापेमारी टॉपर मामले में एसआइटी ने छानबीन शुरू कर दी है. उसने वैशाली के वीआर कॉलेज व बोर्ड में घंटों जांच-पड़ताल की और दस्तावेज व कंप्यूटर जब्त कर लिये. इधर नामजद शालिनी को लेकर राज गहरा गया है. पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाले में चार टॉपर्स […]

छानबीन शुरू. िबहार बोर्ड से लेकर वीआर कॉलेज तक छापेमारी

टॉपर मामले में एसआइटी ने छानबीन शुरू कर दी है. उसने वैशाली के वीआर कॉलेज व बोर्ड में घंटों जांच-पड़ताल की और दस्तावेज व कंप्यूटर जब्त कर लिये. इधर नामजद शालिनी को लेकर राज गहरा गया है.
पटना/हाजीपुर : इंटर टॉपर घोटाले में चार टॉपर्स समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन कर दिया गया है. एसआइटी की अलग-अलग टीमों ने मंगलवार को पटना में बिहार बोर्ड, इंटर काउंसिल और वैशाली के विशुन राय कॉलेज व जीए इंटर कॉलेज में छापेमारी की, जहां पूछताछ के बाद आवश्यक दस्तावेज व कंप्यूटर को जब्त कर लिया गया.
डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस टीम वैशाली पहुंची थी और विशुन राय कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर और जीए इंटर कॉलेज, हाजीपुर के प्रशासन से पूछताछ की. इसके बाद इंटर परीक्षा से जुड़े तमाम कागजात लेकर लौट गयी. डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि ढाई घंटे
छात्र और सरकार दोनों से बनाया पैसा :
बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर से भी…
तक छानबीन की गयी. कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये. कॉलेज के प्राचार्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दूसरी टीम पटना के फ्रेजर रोड स्थित बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंची, जहां बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से पूछताछ की और उनके कार्यालय का कंप्यूटर जब्त कर लिया. एक और टीम इंटर काउंसिल कार्यालय पहुंची, जहां बोर्ड के सचिव हरिहर नाथ झा से पूछताछ की गयी. वहां टीम अभी जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि पीछे से बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह भी वहां पहुंच गये. करीब तीन घंटे से अधिक समय तक टीम रुकी रही और लैपटॉप, कंप्यूटर व रिजल्ट से जुड़े तमाम दस्तावेज अपने साथ ले गयी.
मनु महाराज के नेतृत्व में एसआइटी गठित
इससे पहले एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया. इसमें पटना पुलिस, एटीएस, सीआइडी व आसूचना इकाई के तेजतर्रार पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. इसमें विधि-व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी, आनंद कुमार, विनय प्रकाश, सोनेलाल, रोहन कुमार,
शंभु यादव, विभा कुमारी, दिलीप कुमार शामिल किये गये है. जांच के बाद डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी केस का सुपरविजन करेंगे. आरोपितों के खिलाफ मामला सत्य पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि परीक्षा से जुड़े कागजात व कंप्यूटर आदि जब्त किये गये हैं. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें