हाजीपुर : स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच के सभाकक्ष में शहीद विंध्यवासिनी सिंह की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन चंद्र विप्लवी ने की. संचालन वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि विंध्यवासिनी बाबू जिले के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में एक थे. आजादी की लड़ाई में उन्होंने महती भूमिका निभायी थी.
उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. स्वाधीनता संग्राम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के कारण उन्हें अंगरेजी हुकूमत की कठोर यातनाएं सहनी पड़ी. कार्यक्रम में विंध्यवासिनी सिंह की स्मृति में स्मृति भवन का निर्माण और उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. नगर के मड़ई स्थित उनके पैतृक आवास के निकट स्मृति भवन एवं प्रतिमा का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए एक तदर्थ संचालन समिति का भी निर्माण किया गया है.
मौके पर विजय कृष्ण सिंह, रवींद्र कुमार रतन, प्रो. चंद्र भूषण सिंह शशि, राजेश सक्सेना, बबलू सुल्तान, रमैया सिंह, कुमार चंद्रमोहन, डॉ उमेश कुमार सिंह, रामचंद्र सिंह, जय नारायण सिंह, शिवनाथ सिंह, सनोज कुमार सिंह, नागेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.