17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ी उतारने के दौरान गिरने से एक की मौत

पीएमसीएच जाने के क्रम में गयी जान सराय : थाना क्षेत्र की महमदा वाद पंचायत के महमदावाद गांव निवासी 55 वर्षीय नथुनी चौधरी ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान गिर पड़े. इससे उनकी मौत हो गयी. वे लावापुर हसनपुर थाना महनार के निवासी थे, पर शादी के बाद सराय थाना क्षेत्र के महमदावाद […]

पीएमसीएच जाने के क्रम में गयी जान

सराय : थाना क्षेत्र की महमदा वाद पंचायत के महमदावाद गांव निवासी 55 वर्षीय नथुनी चौधरी ताड़ के पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान गिर पड़े. इससे उनकी मौत हो गयी. वे लावापुर हसनपुर थाना महनार के निवासी थे, पर शादी के बाद सराय थाना क्षेत्र के महमदावाद गांव में रह कर जमीन खरीद कर मकान बना कर अपना जातिगत व्यवसाय ताड़ी पेड़ से उतार कर बेचने का काम करते थे. मंगलवार की दोपहर में गांव में ताड़ के पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतारने चढ़े,
तो पेड़ से गिर गये. जख्मी हालत में ग्रामीणों ने हाजीपुर सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां डॉक्टर पीएमसीएच रेफर कर दिया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव को घर ले आये और दाह संस्कार करने को कौनहारा घाट ले जाने की तैयारी में लगे हैं. प्रेषण तक सराय थाने की पुलिस नहीं पहुंची थी.
बाइक से गिर कर घायल महिला की मौत: भगवानपुर. थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी स्व. भूषण सिंह की 50 वर्षीया पत्नी विनीता देवी की शुक्रवार को हाजीपुर के बाकरपुर के समीप बाइक से गिर कर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि विनीता देवी अपने पुत्र के साथ बाइक से मायके जा रही थी. उनकी मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग एक वर्ष पूर्व इनके पति की मौत भी सड़क दुर्घटना में ही हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें