हाजीपुर : अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत महादलित, अल्प संख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के नव साक्षरों की प्रमाणीकरण परीक्षा 31 जनवरी रविवार को आयोजित किया गया है. जिला लोक शिक्षा समिति के निर्देश के आलोक में आयोजित परीक्षा का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हाजीपुर व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक बबन राम करेंगे. परीक्षा के संचालन में श्री राम ने सभी प्रधानाध्यापक संबंधित संकुल समन्वयक, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी प्रेरक से सहयोग करने की अपील की है.
BREAKING NEWS
जिले के12 केंद्रों पर महापरीक्षा आज
हाजीपुर : अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत महादलित, अल्प संख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के नव साक्षरों की प्रमाणीकरण परीक्षा 31 जनवरी रविवार को आयोजित किया गया है. जिला लोक शिक्षा समिति के निर्देश के आलोक में आयोजित परीक्षा का संचालन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हाजीपुर व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक बबन राम करेंगे. परीक्षा के संचालन में […]
नव साक्षर होंगे शामिल : परीक्षा में कुल छह सौ महिला नवसाक्षर
जिसमें 240 महादलित महिला नव साक्षर एवं 360 अल्पसंख्यक महिला नवसाक्षर परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 12 मध्य विद्यालय को केंद बनाया गये है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थीयों में उत्साह बना हुआ है. परीक्षा के केंद्रों में राजकीय मध्य विद्यालय चौक, राजकीय मध्य विद्यालय जढुआ, राजकीय मध्य विद्यालय गदाई सराय, मध्य विद्यालय दीग्धी कला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटंडी, को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement