हाजीपुर : गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से चौकसी बढा दी है. शनिवार को रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह मुस्तैद थे. रेलवे सुरक्षा बल और रेल पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ प्रवेश द्वार पर जमे थे और हर आने-जाने वाले पर निगरानी रख रहे थे.
सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में चल रहा स्काट पार्टी पूरी सख्ती से सामानों की जांच कर रही है इसके अलावे प्लेटफार्म और टिकट काउंटर के निकट भी सुरक्षा बल के जवान सख्त निगरानी रख रहा था और जैसे हीं कोई लावारिस वस्तु नजर आ रही थी उसे देखकर उसके मालिक को बुलाकर उसे सौंप देती थी. इस दौरान प्लेटफार्म पर ध्वनिविस्तारक यंत्र से लावारिस वस्तुओं को हाथ न लगाने की लगातार अपील की जा रही थी.