हाजीपुर : शहर के कौनहारा घाट स्थित विद्युत शवदाह गृह को चालू करने की मांग को लेकर दो फरवरी को अनशन की चेतावनी दी गयी है. एक लंबे अर्से से बंद शवदाह गृह को पटना उच्च न्यायालय के आदेश पर पिछले वर्ष चालू कराया गया था, लेकिन वह दो-तीन माह चलने के बाद ही बंद हो गया. इसके बंद होने के बाद लोगों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि इससे पर्यावरण को हानि पहुंच रही है.
अधिवक्ता मुकेश रंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी से मिल कर इसे शीघ्र चालू कराने की मांग की. श्री रंजन ने आरोप लगाया कि घाट पर लकड़ी का व्यवसाय करने वालों के दबाव में नगर पर्षद इसे चालू रखने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. कौनहारा घाट में, जहां प्रत्येक दिन दर्जनों की संख्या में शव जलते हैं, वहां का शवदाह गृह बिजली बिल भुगतान न होने के कारण बंद हो जाये, यह समझ से परे है.