वैशाली : भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण मत्रांलय के क्षेत्रीय प्रसार निदेशालय छपरा इकाई ने वैशाली प्रखंड की अब्दुल हसनपुर पंचायत के भी भुनेश्वर नाथ उच्च विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, कौशल विकास योजना, सुकन्या योजना के बारे में विस्तृत रूप से बताया. इस अवसर पर लीड बैंक पदाधिकारी एके शरण ने लोगों को भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि बैंक आपको हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है.
मौके पर उपस्थित बैंकों के शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि जीरो बैलेस से खाता खोलने में किसी को भी परेशानी नहीं होनी चाहिए. स्कूल के बच्चों का स्कूल में ही कैंप लगा कर खाता खोलने का निर्देश दिया. मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया वैशाली के शाखा प्रबंधक उपेंद्र प्रसाद, शाखा प्रबंधक मदरना, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मंसुरपर प्रबंधक दिलीप कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के परामर्शदाता वित्तीय साक्षरता नवल किशोर तिवारी ने युवा उद्यमियों के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला.
रूडसेट के निदेशक डीआर शारदा ने कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी. वहीं क्षेत्रीय प्रसार पदाधिकारी अजय कुमार, एमके आलम ने भी भारत सरकार की अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला. मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के लिए जिला पार्षद तरुण कुमार पिंटू ने झंडा दिखा कर स्कूली छात्रों की रैली को रवाना किया. रैली ने गांव में घूम कर लोगों को जागरूक किया.