स्पेशल क्लास में नहीं जुट रहे छात्र
Advertisement
मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूलों में चल रहीं विशेष कक्षाएं
स्पेशल क्लास में नहीं जुट रहे छात्र हाजीपुर : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम पूरा करने के लिये राज्य के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विशेष कक्षा के आयोजन का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में जिले में विभिन्न विद्यालयों में […]
हाजीपुर : मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कदाचार रोकने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम पूरा करने के लिये राज्य के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विशेष कक्षा के आयोजन का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में जिले में विभिन्न विद्यालयों में कक्षा का आयोजन हो भी रहा है लेकिन उसमें छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ने कई सवाल खड़ा किये हैं.
स्पेशल क्लास में नहीं है छात्रों की अभिरुचि :
जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित अतिरिक्त वर्ग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से ऐसा प्रतीत होता है कि छात्रों की रुचि अतिरिक्त वर्ग में नहीं हैं. लगभग सभी विद्यालयों में केवल 20 से 25 प्रतिशत छात्र-छात्राएं हीं अतिरिक्त कक्षा में उपस्थित हो रहे हैं. इस संबंध में कुछ छात्र-छात्राओं ने अतिरिक्त कक्षा के संबंध में कोई जानकारी न होने की बात बतायी वहीं विद्यालय के प्रधान का कहना है कि वे सरकार के आदेश के आलोक में कक्षा का नियमित संचालन कर रहे हैं.
क्यों पड़ी अतिरिक्त कक्षा की आवश्यकता : यदि विद्यालयों में पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ तो क्यों. न तो किसी प्राकृतिक आपदा के कारण और न हीं हड़ताल के कारण विद्यालय लंबे समय तक बंद रहा फिर पाठ्यक्रम पूरा क्यों नहीं हुआ. क्या निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा नहीं करने का यह रिवाज पहले से चल रहा है. क्या बच्चे पाठ्यक्रम के बारे में जानते हैं और उन्हें पता है कि उनका पाठ्क्रम पूरा नहीं हुआ है. पूछे जाने पर कई छात्रों ने अपने पाठ्यक्रम के बारे में अनभिज्ञता प्रकट की.
कई छात्रों को नहीं है विशेष कक्षा की जानकारी : चेहराकलां प्रखंड के उच्च विद्यालय सेहान के कई छात्रों ने बताया कि उन्हें विशेष कक्षा के संबंध में कोई जानकारी नहीं है. प्रचार के अभाव में अधिकतर बचचों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. अभिभावकों का कहना है कि सरकार को इसके बारे में प्रचारित करना चाहिए था. यदि समय पर पाठ्यक्रम पूरा हो जाये तब परीक्षा में कदाचार करने की नौबत हीं न आये.
एक साथ लग रहा विशेष और सामान्य कक्षा : जिले के विभिन्न विद्यालयों में सामान्य कक्षा और विशेष कक्षा एक साथ आयोजित किये जा रहे हैं इसलिये यह पता लगाना भी मुश्किल होता है कि विशेष कक्षा कहां चल रहा है और उसमें कितने छात्र-छात्राएं उपस्थित हैं. कमरे एवं शिक्षकों के अभाव में छात्रों के लिये अलग से वर्ग संचालन के जिले के विद्यालय केवल खानापूरी मात्र कर रहे हैं.
क्या कहते हैं विद्यालय प्रधान
बच्चों को विशेष कक्षा के संबंध में जानकारी है. फिर भी काफी कम संख्या में छात्र कक्षा में आ रहे हैं. विशेष कक्षा में केवल 20 से25 प्रतिशत बच्चे उपस्थित हो रहे हैं.
मो. अजीम, प्राचार्य, उच्च विद्यालय सेहान
विद्यालय में नियमित रूप से विशेष वर्ग का संचालन हो रहा है और बच्चे भी भाग ले रहे हैं. बच्चों को इसकी जानकारी दी गयी है.
राजेश रजक
प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय बखरी दोआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement