वैशाली : प्रखंड क्षेत्र के बेल्का गांव में बच्चों के साथ खेल रही नौ वर्षीया नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहे एक वृद्ध को पकड़कर पुलिस ने जेल भेज दिया. अपने ननिहाल बेल्का गांव में रह रही पीड़िता, सोमवार की शाम पांच बजे गांव के बच्चों के साथ खेल रही थी. इस दौरान गांव के 60 वर्षीय बंगाली पासवान ने बच्ची को पैसे का लालच देकर अपने पास बुला लिया और एक झोंपड़ी में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गये.
गांव के लोगों ने बच्ची को वृद्ध कुकर्मी से बचाया और पुलिस को सूचना देकर कुकर्मी को उसके हवाले कर दिया. पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. पीड़िता के नाना के बयान पर बंगाली पासवान के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.