10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिपकर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने की डीएम से अपील

हाजीपुर : पिछले कई महीनों से जिला पर्षद के ठप रहने से नाराज जिला पार्षदों ने जिलाधिकारी रचना पाटील को ज्ञापन देकर जिपकर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने और जिला पर्षद की बैठक सुनिश्चित कराने की मांग की. जिला पार्षदों का कहना है कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिला पर्षद के सारे काम ठप पड़े […]

हाजीपुर : पिछले कई महीनों से जिला पर्षद के ठप रहने से नाराज जिला पार्षदों ने जिलाधिकारी रचना पाटील को ज्ञापन देकर जिपकर्मियों की हड़ताल समाप्त कराने और जिला पर्षद की बैठक सुनिश्चित कराने की मांग की. जिला पार्षदों का कहना है कि कर्मचारियों की हड़ताल के कारण जिला पर्षद के सारे काम ठप पड़े हुए हैं.

वित्तीय वर्ष समाप्ति पर है. अगले वित्तीय वर्ष का बजट तैयार करना, सायरातों की बंदोबस्ती और पंचायतों को राशि आवंटन जैसे कई महत्वपूर्ण कार्यों के बाधित रहने से जिले का विकास कार्य अवरुद्ध है. जिला पार्षदों ने लंबे समय से सामान्य स्थायी समिति, वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति एवं बोर्ड की साधारण बैठक नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे सरकारी नियम की अवहेलना बताया.

ज्ञापन की प्रति राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के निदेशक एवं विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजी गयी. जिला पार्षदों ने डीएम से अपने स्तर पर पहल कर हड़ताल समाप्त कराने की मांग की. साथ में यह भी कहा है कि यदि हड़ताल समाप्त नहीं करायी गयी, तो जिला पार्षद 18 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर देंगे. ज्ञापन देनेवाले जिला पार्षदों में तरुण सिंह, संजय कुमार, अजय कुमार सिंह, गायत्री देवी, संजू देवी, अर्चना सिंह, पुष्पा कुमारी, मंजु देवी, राधा देवी, महेश्वरी देवी, दिलीप पासवान, प्रमोद कुमार पंडित, रंजीत पासवान, चंद्रकिशोर कुमार, शांति देवी, सुरेश चंद्र राय, केदार कुमार, बबिता राय आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें