नाला निर्माण में मनमानी, बढ़ा आक्रोश
Advertisement
पीएचइडी की पाइपलाइन टूटने से सड़क पर बह रहा नाले का पानी
नाला निर्माण में मनमानी, बढ़ा आक्रोश पुराने नाले को तोड़ कर बाजार में बन रहा नया नाला, पुरानी ईंटों का हो रहा इस्तेमाल मानक की हो रही अनदेखी, नहीं मिलाया जा रहा सतह, संवेदक ने उखाड़ी पीएचइडी की पाइप लाइन नागरिक लगा रहे घटिया निर्माण का आरोप, निर्माण स्थल पर नहीं लगा है कोई सूचना […]
पुराने नाले को तोड़ कर बाजार में बन रहा नया नाला, पुरानी ईंटों का हो रहा इस्तेमाल
मानक की हो रही अनदेखी, नहीं मिलाया जा रहा सतह, संवेदक ने उखाड़ी पीएचइडी की पाइप लाइन
नागरिक लगा रहे घटिया निर्माण का आरोप, निर्माण स्थल पर नहीं लगा है कोई सूचना बोर्ड
लालगंज सदर : लालगंज बाजार के मुख्य सड़क का निर्माण कार्य जिसमें चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाला निर्माण शामिल है में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आया है जिससे स्थानीय लोगों में संवेदक, विभागीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के प्रति भारी रोष व्याप्त है.
3 करोड़ से हो रहा निर्माण : विदित हो कि 3 करोड़ 31 लाख 60 हजार 658 रुपये की राशि से लालगंज बाजार की मुख्य सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य प्रथम फेज में कराये जा रहे निर्माण के पूर्व सड़क के जमीन की मापी नहीं कराकर खाली स्थानों से नाला निर्माण कार्य शुरू करा दी गयी जिसके कारण कहीं चौड़ी तो कहीं पतली नालें बनायी जा रही है.
नहीं है एक समान सतह : लोगों की शिकायत है कि कहीं भी नाले का सतह नहीं मिलाया जा रहा है, सतह एक समान नहीं होने से जल निकासी में काफी कठिनाइयां उत्पन्न होगी. लोगों को आशंका है कि आगे चलकर नाले की पानी नाले में हीं जमा रहेगी जो भविष्य के लिये बहुत बड़ी समस्या है. नाला का पानी बह कर कहां जायेगा यह तय नहीं है. इस समस्या से बरसात के दिनों में पुरा बाजार जलजमाव की समस्या से प्रभावित होगी.
अतिक्रमण के कारण संकरी हो गयी सड़क : सड़क के दोनों तरफ कराये जा रहे नाला निर्माण के बीच के सड़क कहीं चौड़ी तो कहीं पतली बन रही है इस कारण सड़क निर्माण की चौड़ीकरण संदेह के घेरे में फंस गयी है. सड़क किनारे की गयी अतिक्रमण ज्यों की त्यों बनी हुयी है.
पुरानी ईंटों का हो रहा उपयोग : लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत द्वारा पूर्व में बनाये गयें नालों के ईंटों को हीं उखाड़कर उन्हीं पुराने ईंटों से नये नालों में सोलिंग कार्य करायी जा रही है जिससे घटिया निर्माण कार्य का पोल खुल रहा है.
वहीं स्थानीय सूत्रों से पता चली है कि उपर के सिलापों के ढ़लाई में भी सीमेंट की मात्रा कम होने के कारण एक तरफ निर्माण कार्य हो रही है और दूसरी ओर सिलाप से गिट्टी, बालू उखड़ रही है. विभागीय उदासीनता के कारण निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना पट निर्माण स्थल पर नहीं लगी है.
निर्माण के लिये उखाड़ी जलापूर्ति पाइपलाइन : निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व पीएचइडी एवं बीएसएनएल से विभाग द्वारा एनओसी नहीं लिया गया और कार्य शुरू कर दिये गयें हैं.
निर्माण कार्य के दौरान पीएचइडी का पाइपलाइन और बीएसएनएल का केबुल उखाड़ कर जलापूर्ति बाधित और संचार व्यवस्था ठप कर दी गयी है. सैंकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंच पा रही है और लोगों के बीच पानी की समस्या उत्पन्न है. पाईप लाईन उखाड़ दिये जाने के कारण लालगंज के गांधी चौक के समीप जलजमाव की स्थिति बनी हुई है जिसकी शिकायत लोगों के द्वारा संबंधित विभाग में की गई तों पीएचईडी के कनीय अभियंता ने बताया की कार्यालय को इस विषय में कोई सूचना नहीं है
लेकिन बिना सूचना के पाईप लाईन उखाड़ने की पूरी जबाबदेही पथ निर्माण विभाग और संवेदक की है. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी महेश प्रसाद ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि यह हमारी जिम्मेवारी नहीं है यह मामला पीएचईडी व पथ निर्माण विभाग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement