28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवा लाख करोड़ के विशेष पैकेज का एलान भी जुमला : नीतीश

जब पैकेज मिलेगा, तब देंगे धन्यवाद : नीतीश लालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के पैकेज की प्रधानमंत्री की घोषणा को को जुमला करार दिया है. वैशाली के लालगंज में शुक्रवार को एक समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का यह पैकेज जुमला नहीं होता, […]

जब पैकेज मिलेगा, तब देंगे धन्यवाद : नीतीश
लालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ के पैकेज की प्रधानमंत्री की घोषणा को को जुमला करार दिया है. वैशाली के लालगंज में शुक्रवार को एक समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री का यह पैकेज जुमला नहीं होता, तो वह बताते कि इस साल के बजट में क्या प्रावधान है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को दिये गये पैकेज का कोई पत्र नहीं आया है. इसकी कोई खबर भी नहीं आयी है.
जदयू विधायक अन्नु शुक्ला और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की ओर से आयाजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो योजना पहले से ही मंजूर है, उसे जोड़ कर और बोली लगा कर पैकेजिंग की घोषणा की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण, अखबारों के विज्ञापन और भाजपा नेताओं की बातों से मालूम हुआ कि बिहार को पैकेज दिया गया है. इसमें नया कुछ भी नहीं है.
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने की भाजपा नेताओं की मांग को खारिज करते हुए कहा कि वे कहते हैं कि हमने धन्यवाद नहीं दिया. हम कहते हैं, जब पैकेज मिलेगा, तब न धन्यवाद देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा भरोसे के काबिल नहीं है. वह वोट के लिए कुछ भी कर सकती है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तभी बिहार के साथ न्याय होगा. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की पुरजोर मांग करते हैं. विशेष दर्जा मिलने से निवेशकों को टैक्स में छूट मिलेगी. बिहार मे उद्योग-धंधे लगेंगे और नौजवानों को काम मिलेगा. नयी पीढ़ी को नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के रोजगार और बिहार के विकास के लिए हम विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं.
सीएम ने कहा, हम शिष्टाचार निभाते हैं, वे स्वाभिमान को ललकारते हैं. उन्होंने हमारी सभ्यता एवं संस्कृति को ललकारा है, इसका जवाब आपको ही देना है.
मुख्यमंत्री ने लालगंज आगमन पर सबसे पहले जलालपुर गांव जाकर स्वतंत्रता सेनानी शेरे बिहार योगेंद्र शुक्ला की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही बैकुंठ शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने महागठबंधन कार्यालय लालगंज बंगला का उद्घाटन भी किया.
मुख्यमंत्री की इस सभा में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी एक साथ पहुंचना था. लेकिन, जिले के एक दूसरे समारोह में देर हो जाने के कारण लालू प्रसाद लालगंज विलंब से पहुंचे.
इधर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों को भाजपा से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. बिहार में सीएम के पद पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कह रही है कि वह नरेंद्र मोदी के चेहरे के नाम पर वोट मांगेगी, तो क्या देश के प्रधानमंत्री अब बिहार के मुख्यमंत्री के पद भी संभालेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, बिहार के लोगों का डीएनए ही मेरा डीएनए है. जब हम उन्हें आईना दिखाते हैं, तब वह कहते हैं कि हमारे डीएनए और खून में गड़बड़ी बताते हैं. उन्होंने कहा कि हम पर अंहकारी होने का आरोप लगाते हैं. पांच करोड़ रुपये कोसी राहत के लिए दिये और विज्ञापन छपवाया, यह हमारे स्वाभिमान पर पड़ा.
हमने पांच करोड़ की राशि लौटा दी, तो उसे कैश भी करा लिया.
पटना के गांधी मैदान में 30 अगस्त को आयोजित स्वाभिमान रैली में आने का न्योता देते हुए सीएम ने कहा कि बिहार में एक जुमला बाबू घूम रहे हैं. वे अपना जुमला सुनायेंगे, उनके बहकावे में नहीं आएं. उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के नारे की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय कहते थे, आपके आपके खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे. अब कहते हैं कि उन्हें पता नहीं है कि विदेशी खाते में कितना पैसा जमा है. इस पर कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्हें पता नहीं था, तो 15-20 लाख रुपये प्रत्येक व्यक्ति के खाते में देने का वादा कैसे किया? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कम-से-कम बोहनी तो कर दीजिए. 15-20 हजार रुपये तो खाते में डाल दीजिए. उन्होंने कहा कि मैं जुमलेबाजी नहीं करता. सिर्फ काम करता हूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध की संख्या मामले में बिहार अब भी गुजरात से बहुत पीछे है. प्रति लाख की संख्या पर अपराध होता है, तो बिहार का स्थान 18वां है, जबकि गुजरात का सातवां स्थान है. कोसी राहत में हजारों करोड़ रुपये खर्च हुए. आपदा के समय एक राज्य दूसरे राज्य को मदद करता है. बिहार भी आपदा के समय दूसरे राज्यों को मदद करता है. मदद करनेवाला प्रचारित नहीं करता. उन्होंने कहा कि 2010 के विधानसभा चुनाव में मेरे ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया. उन्होंने कहा कि आरा की सभा में बिहार के पथ निर्माण मंत्री शराजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद थे. लेकिन, उन्हें बोलने नहीं दिया गया.
मुख्यमंत्री ने अन्नु शुक्ला और मुन्ना शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने बिहार के स्वाभिमान को ललकारा है. 30 अगस्त को पटना के गॉधी मैदान में स्वाभिमान रैली आयोजित की गयी है. मैं बिहार के स्वाभिमान को बचाने के लिए और स्वाभिमान रैली में आने के लिए आप सभी को आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा, मैं तो आप सबों की सेवा करता रहता हूं. मैं सबको साथ लेकर चलता हू. बिहार ने तेज गति से तरक्की की है. शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, सड़क, कृषि एवं बुनियादी ढांचे में बिहार ने तरक्की की है.
हमने सुशासन और रूल ऑफ लॉ की स्थापना की है. बिहार के विकास की चर्चा देश ही नहीं, विदेशों में भी हो रही है. उन्होंने कहा कि 2007 में जिस समय मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की शुरुआत की गयी थी, उस समय 9वीं कक्षा में पढ़नेवाली छात्राओं की संख्या 1 लाख 70 हजार थी. यह अब बढ़ कर 8 लाख 15 हजार हो गयी है. वहीं, लड़कों की संख्या 8 लाख 28 हजार है, यही तो बिहार का विकास है. साइकिल चलाती हुई लड़कियां बिहार के विकास का द्योतक हैं. उन्होंने कहा कि 12 प्रतिशत बच्चे स्कूल से बाहर थे, अब मात्र 1़ 5 प्रतिशत बच्चे ही स्कूल से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि आपलोगों के मांग पर पुल बनेगा. हमको यही सब काम करने आता है, दूसरा कोई काम करने नहीं आता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि नौजवानों को रोजगार दिलायेंगे. सरकारी नौकरी में केंद्र सरकार ने ताला लगा दिया है. हमलोग जो कहते हैं, करके दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग मेधावी एवं परिश्रमी हैं, बिहार के युवा किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सबसे ज्यादा स्थान प्राप्त करते हैं. उन्होंने कहा कि जब हम रेल मंत्री थे, तो बिहार के छात्र सबसे ज्यादा सफल हुए, तो हम पर केस कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग स्वाभिमानी हैं, इस बार प्रधानमंत्री के झांसे में नहीं आयेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष भी हुए शामिल
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री पीके शाही, गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता, विधायक अन्नु शुक्ला, विधायक सतीश कुमार, पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला, जिला जदयू अध्यक्ष देव कुमार चौरसिया ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर लालगंज प्रमुख पार्वती देवी, जदयू नेता किरण रंजन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें