19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब का एक ही सपना, सुंदर शहर हो अपना ..

जन समस्याओं से रू-ब-रू कराने को कार्यक्रम में उमड़ पड़ी भीड़, लोगों ने बेखौफ रखी अपनी बात प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए. लोगों ने बेबाकी के साथ अपनी समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की एक ही लालसा दिखी कि उनका शहर सुंदर हो. शहर में […]

जन समस्याओं से रू-ब-रू कराने को कार्यक्रम में उमड़ पड़ी भीड़, लोगों ने बेखौफ रखी अपनी बात
प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए. लोगों ने बेबाकी के साथ अपनी समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की एक ही लालसा दिखी कि उनका शहर सुंदर हो.
शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो तथा सड़क जाम की वजह से समय बरबाद न हो. वहीं, वार्ड पार्षदों की ओर इस कार्यक्रम की काफी सराहना हुई. पार्षदों ने कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों ने मुखरता के साथ अपनी समस्याओं को उठाया.
हाजीपुर : नगर के विकास के लिए तत्पर नागरिकों ने शनिवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से नगर पर्षद के सामने अपनी समस्याओं को रखी, साथ ही कई सुझाव भी दिये.
सभी लोगों ने प्रभात खबर के इस प्रयास मुक्त कंठ से सराहना की. लोगों के उत्साह का आलम था कि कार्यक्रम के शुभारंभ होने के पहले ही नगर भवन में भीड़ उमड़ पड़ी. नगर को व्यवस्थित एवं विकास के लिए सभी उत्सुक दिख रहे थे.
वे अपने विचारों, सुझावों और मांगों के अलावा बार्ड की अनेक समस्याओं से नगर पर्षद को रूबरू कराया. कार्यक्रम में उपस्थित नगर पार्षद गण के अलावा सभापति एवं उप सभापति भी विकास के प्रति संकल्पित दिखे. उन्होंने नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही शहर साफ, स्वच्छ और विकसित दिखने लगेगा. वह नगर पर्षद की विकास संबंधी योजनाओं की भी जानकारी दी जिसे सुन कर लोग संतुष्ट दिखे.
अपनी समस्याओं को रखने में काफी उत्सुक दिखे आम नागरिक
प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के शुभारंभ होते ही लोग विकास को लेकर प्रश्न करने और समस्याओं के निदान के लिए बेचैन हो गये. सभी प्रभात खबर की इस पहल की सराहना की और अपने-अपने वार्डो की समस्याओं को रखी. कई लोगों ने नगर की विकास योजनाओं के बारे में जानना चाहा, तो कई लोगों ने अपने सुझावों से रूबरू कराया. सभापति और उप सभापति के अलावा उपस्थित पार्षदों ने भी नागरिकों की बातों को ध्यान से सुनी और उनके सवालों का जवाब दिया. हालांकि कुछ लोग असंतुष्ट भी दिखे. कार्यक्रम के बाद लोगों ने मुक्त कंठ से कार्यक्रम की सराहना की.
सराहनीय कार्यक्रम के लिए प्रभात खबर को धन्यवाद
कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाये कम है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों ने शहर की समस्याओं को नगर पार्षद के सामने रखा. प्रभात खबर ने नगर पर्षद को जनता से रूबरू कराया, इसके लिए धन्यवाद.
हैदर अली, सभापति
समस्याओं को रखने का मंच मिला
प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है. इस पहल से शहर के लोगों को समस्याओं से निजात मिलेगी. लोगों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए एक मंच मिला. निश्चित रूप से लोगों के लिए यह कार्यक्रम लाभदायी साबित होगा.
निकेत कुमार सिन्हा डब्ल्यू , उपसभापति
नागरिकों से रूबरू हो पाये सभी पार्षद
नागरिकों के साथ सभी पार्षद रूबरू हो पाये, यह बड़ी बात है. लोगों ने अपनी बातों को रखा और पार्षदों ने उनकी बातों को गौर से सुना. इससे आम लोगों की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी.
हेम लता वर्मा, पार्षद
नागरिकों से मिलने का मौका मिला
सम्मिलित रूप से नागरिकों से मिलने का मौका मिला. यह प्रयास बहुत ही अच्छा लगा. ऐसे कार्यक्रम आम लोगों के हित में हैं. लोगों ने मुखर होकर अपनी बातें रखी.
सरिता कुमारी, वार्ड पार्षद
सराहनीय कार्यक्रम
प्रभात खबर का यह कार्यक्रम सराहनीय है. इस कार्यक्रम से पार्षदों को नागरिकों के माध्यम से जानकारी मिली कि शहर में कौन-कौन समस्याओं से आम लोग परेशान हैं.
सुभाष कुमार निराला, वार्ड पार्षद
जन संवाद की अच्छी पहल
नगर पर्षद एवं आम लोगों के बीच जन संवाद की यह एक अच्छी पहल है. इस जन संवाद से शहर की समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी.
नीरज कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी
बार-बार आयोजित हों ऐसे कार्यक्रम
इस तरह का कार्यक्रम बार-बार आयोजित किया जाना चाहिए. इससे लोगों को लाभ मिलेगा. लोग अपनी समस्याओं के खिलाफ आवाज उठा सकेंगे.
अनिल चंद्र कुशवाहा
अध्यक्ष, वैशाली चेंबर ऑफ कॉमर्स
प्रभात खबर का अच्छा प्रयास
नगर पर्षद सदस्यों व आम नागरिकों को एक साथ आमने-सामने बैठा कर प्रभात खबर ने काफी अच्छा प्रयास किया है. नगर पर्षद सदस्यों ने नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनीं.
डॉ विश्वनाथ प्रसाद व राकेश कुमार यादव
व्यवसायियों के बीच भी जाये प्रभात खबर
यह पहल काफी अच्छी है. प्रभात खबर व्यवसायियों के बीच भी जाये और उनको समस्या को प्रकाशित करें. इससे व्यवसायियों की समस्याएं दूर हो पायेंगी.
रामू दादा, वैशाली जिला व्यवसायी संघ
शहर की समस्याओं को गुजागर करने के लिए धन्यवाद
शहर की समस्याओं को उजागर करने के लिए प्रभात खबर परिवार को कोटि-कोटि धन्यवाद : इस कार्यक्रम से आम लोगों की समस्याएं दूर हो सकेंगी.
बच्च बाबू साह, आम आदमी पार्टी
जागरूक करने की अच्छी पहल
जन समस्याओं के प्रति नागरिकों को जागरूक करने की अच्छी पहल है. इस कार्यक्रम से आम लोगों में जागृति आयेगी कि वे अपनी समस्याओं को उठा सकें.
अमृत गिरि, मजदूर नेता
जन समस्या को दूर करने के लिए अच्छा कार्यक्रम
जन जागरण और जन समस्या के निवारण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाये कम है. इससे आम लोगों में जागरूकता आयेगी कि वे अपनी समस्याओं को उठा सकें.
कुमार सौरभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें