हाजीपुर : भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में जिले के जदयू नेता व कार्यकर्ता उपवास पर बैठे. पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर राज्य व्यापी उपवास कार्यक्रम के तहत यहां अक्षयवट राय स्टेडियम में कला मंच पर जुट कर नेताओं ने सामूहिक उपवास किया.
हालांकि इस कार्यक्रम में पार्टी के लगभग प्रमुख चेहरे तो उपस्थित थे, लेकिन जिलाध्यक्ष ही नजर नहीं आये. अध्यक्ष की अनुपस्थिति चर्चा में रही.
इस अवसर पर जदयू नेता विजय कुमार सहनी, राज किशोर सिंह, वरिष्ठ नेता मुंशी प्रसाद सिंह, फुदेनी राय, अशरफी सिंह कुशवाहा, अरविंद राय, विनोद कुमार राय, राधेश्याम सिंह, रबिन सिन्हा, जीवनाथ सिंह, अजीत किशोर नारायण, पंकज पटेल, संतोष कुमार गुप्ता, रघुवंश नारायण, सत्यनारायण राय, उपमा शुक्ला, राज कुमार शर्मा, राम निवास यादव, रंजीत राय, विजय कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. राघोपुर संवाददाता के अनुसार भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम मनाया, जिसमें अनिरुद्ध सिंह, नारायण राय, गणोश राय, विजय, अमरनाथ राय, ज्वलेश राय, उमेश राय, जयदास राम, रवींद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र महाराज, रंजीत पासवान, महादेव दास आदि उपस्थित थे. भगवानपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पिंटू मिश्र, शिव नारायण सिंह, मुकेश सिंह, विश्वनाथ सिंह, गोपाल महतो, नंद लाल सिंह, मुकेश पटेल, मुन्ना खां सहित अनेक लोग उपस्थित थे. चेहराकलां संवाददाता के अनुसार भूमि अधिग्रहण के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास मनाया.
मौके पर चतुभरुज पासवान, सफदर रेयाज, विनोद ठाकुर समेत पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे.
प्रखंडों में भी रखा गया उपवास : केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के विरुद्ध जदयू कार्यकर्ताओं ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड परिसर में एक दिन का उपवास रखा. हालांकि पूर्व शिक्षा मंत्री सह स्थानीय विधायक वृशिण पटेल का गृह प्रखंड होने के कारण प्रखंड जदयू कार्यकारिणी इसमें शामिल नहीं हुई. प्रखंड जदयू अध्यक्ष राम हरे पासवान ने पार्टी लाइन के विरुद्ध वृशिण पटेल में आस्था जताते हुए उपवास कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी. यही हाल विधानसभा क्षेत्र के दो अन्य प्रखंडों का रहा. गोरौल एवं वैशाली प्रखंड अध्यक्ष भी उपवास कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. प्रखंड परिसर में उपवास कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने शामिल हो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण कानून के चलते देश में हलचल, विवाद और चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. किसान की पूंजी जमीन को छीनने की साजिश रची गयी है.
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कन्हैया प्रसाद सिंह, ओंकार सिंह, राम अयोध्या राय, बलराम सिंह, पूर्व मुखिया उमेश सिंह, मदन पटेल, शैलेंद्र, शिवजी सहनी, राम श्रेष्ठ सिंह सहित दर्जनों शामिल थे. वैशाली/नगवां संवाददाता के अनुसार भारत की आत्मा एवं धर्म यहां की धरती में निहित है. यह बातें प्रखंड परिसर में केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण के विरोध में जदयू द्वारा एक दिवसीय उपवास एवं धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल ने कहा. इस दौरान राम अयोध्या राय, मुन्ना राय, सुनील पासवान, पूर्व मुखिया उमेश प्रसाद सिंह विमल किशोर सिंह, सलेंद्र कुमार सिंह, पवन सिंह, सतीश पटेल सहित सैकड़ों नेता शामिल थे. बिदुपुर संवाददाता के अनुसार केंद्र द्वारा किसान विरोधी बनाये गये भूमि अधिग्रहण को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा. इस दौरान अशोक चौरसिया, उमेश राय, सुरेश राम, मनोज कुमार, उदय शंकर आदि उपवास में बैठे थे.
जंदाहा संवाददाता के अनुसार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें अनिल भक्ता, हरिशंकर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार राय, प्रेम कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद सिंह, कन्हाई महतो, रामानंद पांडेय, मिंटू पांडेय, राजेंद्र ठाकुर, अरुण कुशवाहा, राम नरेश कुमार, सुनील साह, जागा राय, रामनरेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.
महुआ संवाददाता के अनुसार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा. इस दौरान उपेंद्र प्रसाद यादव, मुन्ना अंसारी, मो. सोबराती, कमल चौधरी, कामेश्वर झा, रामचंद्र पटेल, अनिल कुमार महतो, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजेश्वर सिंह, कैलाश कुमार दास समेत अन्य लोग उपस्थित थे. लालगंज नगर संवाददाता के अनुसार जदयू कार्यकर्ताओं ने उपवास दिवस मनाया, जिसमें जदयू विधायक अन्नु शुक्ला, दशरथ सिंह, सुधीर सिंह, मुन्ना सिंह, वीरेंद्र राय, फैजुर्रहमान, वैद्यनाथ सिंह, जयनंदन राय, रामदयाल पटेल, अभिषेक कुमार, विजय कुमार मिश्र समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. महनार संवाददाता के अनुसार किसान भूमि अधिग्रहण को लेकर आक्रोशित जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास दिवस मनाया. जिसमें गुड्डू सिंह, मिथिलेश कुमार गुप्ता , राम लगन सहनी, राम एकबाल ठाकुर, सुनील कुमार, अशोक कुमार सिंह, तारकेश्वर नाथ ठाकुर, शिवनाथ साह, लड्डू लाल राय आदि उपस्थित थे.
देसरी संवाददाता के अनुसार जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड परिसर में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें महिंद्र राम, हरेंद्र कुमार, राम सिंह, महेश साह, विनय मोहन पटेल, अरुण सिंह, कामाख्या सिंह, बिंदी देवी, हरिकांत सिंह आदि ने उपवास किया.
राजापाकर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजीत कुमार राम ने की. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का भूमि अधिग्रहण विधेयक जन विरोधी एवं किसान विरोधी है.
मौके पर पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, रविकांत राय, राम औतार साह, सौदागर साह, जमाल शाही, अशोक कुमार वाटिका, सुनील चौरसिया, मो. हफीज, शंभु दास, अरुण पटेल, अशोक कुमार मिश्र, परशुराम शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
