20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दबायी जा रही है केस फाइल

लापरवाही : मृतका के परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप नाजायज रिश्ते के विरोध के कारण अपनी पत्नी को गला दबा कर मौत के घाट उतारने वाला हैवान अब अपने बेटा व बेटी की जान लेने पर उतारू हो गया है. पत्नी की हत्या के मामले को समाप्त कराने के लिए वह […]

लापरवाही : मृतका के परिजनों ने लगाया पुलिस पर सुस्ती बरतने का आरोप
नाजायज रिश्ते के विरोध के कारण अपनी पत्नी को गला दबा कर मौत के घाट उतारने वाला हैवान अब अपने बेटा व बेटी की जान लेने पर उतारू हो गया है. पत्नी की हत्या के मामले को समाप्त कराने के लिए वह अपनी सास को धमकी दे रहा है. आरोपितों के नहीं पकड़े जाने के कारण मृतका के मायके में भी दहशत कायम है.
मामले में ढाई माह बाद भी नहीं पकड़ा गया एक भी आरोपित
मृतका के पति पर जान मारने की धमकी देने का आरोप
हाजीपुर : सदर थाने के प्रियंका हत्याकांड में पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है. मृतका के मायकेवालों ने इस हत्याकांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है. केस के आइओ द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर मृतका की मां सुनीता देवी ने एसपी से शिकायत की है. बताया गया है कि प्रियंका की हत्या करने का आरोप उसके पति समेत सात लोगों पर लगाया गया है. मालूम हो कि सात अभियुक्तों में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
क्यों की थी पत्नी की हत्या : आरोप है कि प्रियंका के पति ओम प्रकाश महतो एवं उसकी भाभी पिंकी देवी के बीच नाजायज संबंध था. वह अपने पति के कुकर्म का विरोध हमेशा किया करती थी. अंत में पति ने प्रियंका की गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को रातों-रात जला कर साक्ष्य मिटा दिया. किसी के माध्यम से मृतका के पिता को इस बात की जानकारी मिली और मामला थाने तक पहुंच गया.
कौन-कौन है हत्याकांड में संलिप्त : सदर थाना क्षेत्र के घोसवर गांव निवासी नंद लाल महतो के पुत्र ओम प्रकाश से देसरी के जलावाद गांव निवासी हरेंद्र सिंह की बेटी प्रियंका की शादी वर्ष 2001 में हुई थी. इस दंपती को तीन संतान भी प्राप्ति हुईं. इसके बाद भी नाजायज संबंध के चक्कर में इनकी जिंदगी में दरार पड़ गई. नतीजतन प्रियंका की हत्या करने में उसके पति ओम प्रकाश,ससुर नंद लाल महतो,भैंसुर धुरकरण महतो, जेठानी पिंकी देवी, सास रामपरी देवी, ननद रंजू देवी और जितेंद्र कुमार की अहम भूमिका बतायी जा रही है. मृतका की मां ने सबों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
केस खत्म करने की धमकी : अभियुक्त मृतका की मां को बार- बार केस उठाने का दबाव दे रहे हैं. एसपी को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि केस नहीं उठाने पर मृतका के बेटी व बेटा और मां- बाप को भी मार देने की धमकी दी जा रही है. सुनीता देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रही है. एसपी से अभियुक्तों को गिरफ्तार करने एवं अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी है.
कैसे हुई थी प्रियंका की हत्या
बताया गया है कि गत छह जनवरी की रात को प्रियंका की हत्या गला दबा कर की गयी थी. इसके बाद आनन-फानन में उसके शव को जला दिया गया था. मृतका के पिता को जब मालूम हुआ, तो वे अपनी बेटी के ससुराल गये. तब तक तो शव की अस्थियां भी गायब कर दी गयी थी. मृतका की मां के बयान पर थाने में हत्याकांड का मामला दर्ज किया गया था. उसके बाद भी पुलिस ने इस हत्याकांड के किसी भी अभियुक्त को नहीं पकड़ पायी है.
क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
मृतका के परिजनों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. केस के अनुसंधान करने वाले अधिकारी को निर्देश दिया गया है. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
चंद्रिका प्रसाद, एसपी
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel