13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने से सहम गये हैं जिले के लोग

मरीजों की सैंपल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से फैली लोगों में दहशत जिले में मिलने लगे हैं स्वाइन फ्लू के मरीज. इस जानलेवा बीमारी की दस्तक देने से लोग सहम गये हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार तक स्वाइन फ्लू के पांच मरीज पाये गये है. बिदुपुर प्रखंड के तीन रोगी स्वाइन फ्लू के शिकार […]

मरीजों की सैंपल जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से फैली लोगों में दहशत
जिले में मिलने लगे हैं स्वाइन फ्लू के मरीज. इस जानलेवा बीमारी की दस्तक देने से लोग सहम गये हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार तक स्वाइन फ्लू के पांच मरीज पाये गये है.
बिदुपुर प्रखंड के तीन रोगी स्वाइन फ्लू के शिकार पाये गये हैं. वहीं राजापाकर क्षेत्र के एक मरीज में इसके लक्षण पाये गये हैं,जबकि एक मरीज कुछ दिन पहले मिला था, जिसे पटना स्थित आरएमआरआइ भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में टीकाकरण शुरू नहीं किये जाने को लेकर लोगों में इसके तेजी से फैलने की आशंका चिंता का कारण बन रही है.
हाजीपुर : स्थानीय सदर अस्पताल से भेजे गये मरीजों को पटना के आरएमआरआइ लेबोरेटरी की सेंपल जांच मे पॅजीटिव रिपोर्ट मिलने बीमारी के फैलने की आशंका को लेकर लोग भयभीत होने लगे है. हालांकि जिला पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल द्वारा पहले ही एलर्ट जारी किया जा चुका है. प्रभावित क्षेत्रों में विशेष रूप से सतर्कता के उपाय किये गये हैं. इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई प्रभावी कदम भी उठाये गये हैं. इसके बावजूद निर्देश के अनुरूप कई काम अभी तक शुरू नहीं किये गये हैं, जिससे खतरे की आशंका को बल मिल रहा है.
नहीं हो रहा है लोगों का टीकाकरण : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देश में स्पष्ट रूप से हिदायत दी गयी थी कि अगर किसी मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये जाते है, तो उस व्यक्ति के आसपास रहनेवाले लोगों का टीकाकरण कराया जाये. साथ ही कहा गया था कि टीका स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में रहनेवाले सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी अनिवार्य बताया गया था, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
सूअरों की अधिकता वाले क्षेत्र पर नहीं है ध्यान : इसके साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर सूअरों की तादाद अधिक है, वहां विशेष ध्यान रखे जाने और वहां रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने की आवश्यकता बतायी गयी थी. अभी तक ऐसे एक भी इलाके में स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने की सूचना नहीं है. शहरी क्षेत्र में बाहरी लोगों की ज्यादा आवा-जाही को लेकर भी नागरिक परेशान दिख रहे हैं. हालांकि डीएम श्री गुंजियाल ने लोगों से कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य विभाग ऐहतियात के तमाम उपाय करने में जुटा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन पर्याप्त मात्र में नहीं मिलने के कारण संक्रमित रोगियों के इर्द-गिर्द के लोगों का टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है. फिलहाल जो वैक्सीन हैं, उन्हें इलाज करनेवाले चिकित्सकों को ही लगाया जायेगा.
डॉ रामाशीष कुमार, सिविल सजर्न
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel