21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफ्तर में घुस लोगों ने सीओ को पीटा

वारदात : दाखिल-खारिज नहीं करने का आरोप लगा कर लोगों ने की कार्यालय में पिटाई सदर अंचल हाजीपुर के सीओ चंद्रमा राम पर दाखिल-खारिज में टाल-मटोल करने एवं रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा. सीओ के कार्यालय में घुस कर ही लोगों ने अपना गुस्सा उतारा. मौके पर पुलिस […]

वारदात : दाखिल-खारिज नहीं करने का आरोप लगा कर लोगों ने की कार्यालय में पिटाई
सदर अंचल हाजीपुर के सीओ चंद्रमा राम पर दाखिल-खारिज में टाल-मटोल करने एवं रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने जम कर पीटा. सीओ के कार्यालय में घुस कर ही लोगों ने अपना गुस्सा उतारा. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के दौरान अंचल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. बताया गया कि सीओ पर दर्जनों लोगों ने चप्पल-जूते की बरसात कर दी.
माहौल पूरी तरह तनाव ग्रस्त हो गया. अंचल कार्यालय से सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थित पर काबू पाया. साथ ही हाजीपुर के एसडीओ भी पहुंचे. इस घटना की प्राथमिकी सीओ चंद्रमा राम के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें बताया गया कि पवन गुप्ता की पत्नी सहित 20-25 लोगों ने उनके ऑफिस में घुस कर हमला किया.
हाजीपुर : सोमवार को करीब तीन बजे कुछ लोग ने सीओ के ऑफिस पर हल्ला-हंगामा करने लगे. सीओ ने जब विरोध किया तो सभी उग्र लोगों ने कार्यालय में ही उनकी पिटाई करने लगे. अंचल के पुलिस जवानों से जब माहौल शांत नहीं हुआ तो सदर पुलिस को सूचना दी गयी. उसके बाद सदर थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सीओ ने प्राथमिकी में बताया है कि 25-30 की संख्या में लोग आये थे. सभी के विरुद्ध सीओ ने सरकारी काम में बाधा डालने, जाति सूचक गाली देने, सरकारी कागजात फाड़ने, चप्पल से मारपीट करने एवं अंचल कार्यालय में घुस कर र्दुव्‍यवहार करने सहित कई अन्य आरोप लगाये हैं.
वहीं पवन गुप्ता की पत्नी ने बताया है कि कई दिनों से दाखिल-खारिज करने के लिए सीओ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी. रिश्वत नहीं मिलने पर टाल-मटोल करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं महिला ने सीओ एवं उनके लोगों द्वारा कार्यालय में ही ईल हरकत और र्दुव्‍यवहार करने का आरोप लगाया है. कहा गया है कि महिला के हंगामा करने पर आक्रोशित लोगों ने सीओ के साथ मारपीट की. वहीं लोगों ने सीओ चंद्रमा राम के कार्यकलापों पर भी सवाल उठाया है. उनका समय पर नहीं मिलना, हर काम के लिए रिश्वत मांगना और बिचौलिये के माध्यम से काम करवाना सहित अन्य कई तरह के आरोप लगाये गये हैं.
फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. दूसरी ओर बताया गया है कि हाजीपुर सीओ चंद्रमा राम के विरुद्ध अनियमितता का मामला पाये जाने पर डीएम विनोद सिंह गुंजियाल उन्हें निलंबित करने की अनुशंसा पूर्व में ही सरकार से कर चुके हैं. डीएम की अनुशंसा को तिरहुत के प्रमंडल आयुक्त ने भी पिछले दिनों सरकार को भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें