7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन साल बाद गबन का मुकदमा

शहर के स्टेशन चौक से रोड वेज कंपनी के संचालकों ने दौ सौ क्विंटल चीनी का गबन कर दिया. बताया गया कि करीब तीन साल पहले गबन कर आज तक चीनी सप्लायर को गुमराह किया जा रहा था. गबन का यह मामला अब नगर थाने में दर्ज कराया गया है. हाजीपुर के ब्रिटेनिया बिस्कुट फैक्टरी […]

शहर के स्टेशन चौक से रोड वेज कंपनी के संचालकों ने दौ सौ क्विंटल चीनी का गबन कर दिया. बताया गया कि करीब तीन साल पहले गबन कर आज तक चीनी सप्लायर को गुमराह किया जा रहा था. गबन का यह मामला अब नगर थाने में दर्ज कराया गया है. हाजीपुर के ब्रिटेनिया बिस्कुट फैक्टरी में भेजी गयी चीनी आज तक फैक्टरी में पहुंच नहीं पायी. रोड वेज टांसपोर्टर के मालिक से जब इस संबंध में चीनी सप्लायर ने पूछताछ की, तो उसे जान मारने की धमकी दी गयी.
हाजीपुर : लगभग तीन वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र स्थित ब्रिटेनिया कंपनी से खराब गुणवत्ता के कारण वापस दो सौ क्विंटल चीनी पुन: विक्रेता के पास वापस नहीं पहुंचने के मामले में विक्रेता के बयान पर ट्रक मालिक एवं दो ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पटना के मौर्या कॉम्प्लेक्स स्थित प्रतीक इंटरप्राइजेज के प्रबंधक सुनील भाटोलिया के बयान पर ट्रक संख्या बीआर 06जीए 1291 के मालिक हाजीपुर निवासी
रामनाथ राय, पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया स्थित गुप्ता रोडवेज के प्रोपराइटर प्रदीप गुप्ता एवं पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी स्थित संजय रोडवेज के प्रोपराइटर संजय मिश्र के विरुद्ध साजिश कर छह लाख सात हजार 770 रुपये मूल्य की दो सौ क्विंटल चीनी गायब कर देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बयान में कहा गया है कि श्री भाटोलिया की कंपनी चीनी का व्यापार करती है. उनके ग्राहक ब्रिटेनिया कंपनी को दो सौ क्विंटल चीनी की आपूर्ति करनी थी, जिसके लिए उन्होंने संजय रोडवेज के प्रोपराइटर से बात की, तब उन्होंने गाड़ी की अनुपलब्धता की बात करते हुए गुप्ता रोड वेज की उक्त गाड़ी भेजी, जो दिनांक 24/12/11 को मझौलिया चीनी मिल से दो सौ क्विंटल चीनी लेकर ब्रिटेनिया कंपनी पहुंची, जहां कंपनी ने खराब गुणवत्ता के कारण चीनी उतारे बगैर गाड़ी लौटा दी.
श्री भटौलिया द्वारा दुबारा कंपनी में जाने के लिए कहने पर भी गाड़ी नहीं भेजी गया. इस संबंध में मार्च 13 के अंकेक्षण में जानकारी प्राप्त होने पर उन्होंने संजय मिश्र से बात की, तो उन्होंने रुपया लौटाने की बात की, लेकिन तब से यह मामला आज-कल पर चलता रहा. बताते हैं कि प्रतीक इंटर प्राइजेज के मैनेजर संजय मिश्र एवं प्रदीप गुप्ता के घर पर जा कर मिले.
दोनों रोड वेज मालिकों ने कहा कि आपकी चीनी का पैसा मिल जायेगा. लगभग चार साल बीत जाने के बाद चीनी का पैसा नहीं मिला. इसके बाद एक बार फिर मैनेजर ने इस माह में संजय एवं प्रदीप से जा कर बात की. इस बार दोनों ने चीनी के पैसे देने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि अब अगर पैसे की मांग की, तो जान मार देंगे. थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छान बीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें