हाजीपुर : प्रभात खबर टी -20 क्रिकेट चैंपियनशिप में बल्ले का कमाल और गेंदबाजों की कलाबाजी रविवार को जिले के क्रिकेट खिलाड़ी दिखायेंगे. अक्षयवट राय स्टेडियम में 22 एवं 23 फरवरी को टीम चयन को लेकर खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखायेंगे. ट्रायल में जिले भर के खिलाड़ी शामिल होंगे.
प्रभात खबर हाजीपुर के चयनकर्ता ने बताया कि खिलाड़ी विशेषज्ञों के सामने ट्रायल देंगे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों का टीम में चयन किया जायेगा. इसके बाद राज्य स्तर पर टीम अन्य जिलों की टीम से खेलेगी.इच्छुक खिलाड़ी 21 एवं 22 फरवरी को अक्षयवट राय स्टेडियम पहुंच कर ट्रायल दे सकते हैं. चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी. लोगों ने कहा कि इससे नये खिलाड़ियों को सामने आने का मौका मिलेगा.
