पटना व बेतिया पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ जारी
Advertisement
पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के घर में निगरानी ने मारा छापा
नरकटियागंज के बीडीओ 10 लाख रुपये के साथ पकड़ाये पटना व बेतिया पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ जारी मुजफ्फरपुर/नरकटियागंज : पटना व बेतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी बुधवार की देर रात 10 लाख रुपये के साथ पकड़ा है. उनसे नौतन थाने में पूछताछ की जा रही है. बताया […]
नरकटियागंज के बीडीओ 10 लाख रुपये के साथ पकड़ाये
पटना व बेतिया पुलिस की कार्रवाई, पूछताछ जारी
मुजफ्फरपुर/नरकटियागंज : पटना व बेतिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर नरकटियागंज के बीडीओ राघवेंद्र त्रिपाठी बुधवार की देर रात 10 लाख रुपये के साथ पकड़ा है. उनसे नौतन थाने में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बीडीओ को कही से मोटी रकम मिली है. वह रकम के साथ अपने सीवान स्थित ससुराल लेकर जानेवाले है. सूचना मिलते ही पटना से आयी टीम ने नौतन पुलिस की मदद से उनकी ब्रेजा गाड़ी की तलाशी तिलंगही के समीप ली गयी. इसमें बीडीओ के पास से 10 लाख रुपये बरामद हुए.
गोपालगंज के मूल निवासी बीडीआे के साले की शादी तीन दिन पूर्व हुई थी. बुधवार को वह रिसेप्शन में शामिल होने के लिए नरकटियागंज से सीवान के लिए निकले थे. एसपी विवेक कुमार ने बताया कि बीडीओ के कैश लेकर जाने की सूचना मिली थी. फिलहाल बीडीओ नौतन थाने पर पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पैसा कहां से आया है, खुलासा नहीं होप या. किसी व्यक्ति ने 10 लाख रुपये लेकर जाने की सूचना पुलिस को दी थी.
वैशाली : पूर्व मुखिया और पैक्स अध्यक्ष के घर में निगरानी ने मारा छापा
सहदेई बुजुर्ग (वैशाली) : पटना से गयी निगरानी की टीम ने बुधवार को सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की नयागांव पश्चिमी पंचायत की पूर्व मुखिया मालती देवी तथा पैक्स अध्यक्ष कृष्ण बलराम गुप्ता के घर पर छापेमारी की.
टीम ने पूर्व मुखिया के ग्रामीण बैंक के एक खाते और पैक्स अध्यक्ष के आइडीबीआइ व सेंट्रल बैंक के दो खातों को सीज कर दिया. साथ ही सात हजार रुपये भी बरामद किये. जानकारी के अनुसार, निगरानी की दो सदस्यीय टीम बुधवार की सुबह 11 बजे सहदेई पहुंची और शाम पांच बजे तक टीम के सदस्यों ने उनके आवास, गोदाम व दुकान को खंगाला.
गौरतलब है कि नयागांव पश्चिमी पंचायत में 2006 से 2019 तक विकास योजनाओं में भारी अनियमितता की शिकायत पर 2019 में तत्कालीन डीएम राजीव रौशन ने जांच की अनुशंसा आर्थिक अपराध इकाई से की थी. वहीं, 2006, 2011 व 2016 में निर्वाचित मुखिया मालती देवी पर फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर निर्वाचित होने का आरोप लगा था. राज्य निर्वाचन आयोग ने 2018 में उनका निर्वाचन रद्द कर दिया था. पैक्स अध्यक्ष और मुखिया पति अशोक गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जानबूझ कर उन्हें एक साजिश परेशान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement