29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्वेलरी शॉप से चार किलो चांदी और सोने के आभूषण की चोरी, प्राथमिकी

पातेपुर : तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरों ने बुधवार की रात चार किलो चांदी तथा 25 ग्राम सोने के आभूषण व नकद लगभग 19 हजार रुपये की चोरी कर ली. दस से बारह की संख्या में रहे चोर दुकान की दीवार में लगी लॉकर भी उखाड़ कर ले गये. […]

पातेपुर : तीसीऔता थाना क्षेत्र के डभैच्छ चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरों ने बुधवार की रात चार किलो चांदी तथा 25 ग्राम सोने के आभूषण व नकद लगभग 19 हजार रुपये की चोरी कर ली. दस से बारह की संख्या में रहे चोर दुकान की दीवार में लगी लॉकर भी उखाड़ कर ले गये. चोरी के दौरान चोरों ने वहां तैनात गार्ड का पैर-हाथ बांध कर उसकी जमकर पिटायी भी की. गुरुवार की सुबह दुकान से लगभग 50 मीटर की दूरी पर दुकान से चोरी गया लॉकर फेका हुआ मिला.

लॉकर का ताला टूटा हुआ था, उसमें से सारे आभूषण गायब थे. चोरी की सूचना मिलते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर सुस्त पेट्रोलिंग का आरोप लगाते हुए महुआ-ताजपुर मार्ग को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी.
आक्रोशित लोग डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. पुलिस ने रात्रि प्रहरी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. दुकानदार राजकुमार साह ने इस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
ठेले पर लाद कर ले गये थे लॉकर
डभैच्छ चौक पर त्रिभुवन चौधरी मार्केट में मंडई डीह निवासी राजकुमार साह की पायल ज्वेलर्स में बुधवार की रात लगभग दस-बारह की संख्या में रहे चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया.
दुकान का शटर काटने के बाद चोर दीवार में फिक्स लॉकर को उखाड़ कर उसे मार्केट में खड़े एक ठेले पर लाद कर ले गये. दुकान से 50 मीटर की दूरी पर एक सरसों के खेत में कटर से लॉकर को काट कर उसमें रखा चार किलो चांदी तथा 25 ग्राम सोने के आभूषण व नकद लगभग 19 हजार रुपये लेकर चोर भाग निकले.
सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं मिला खास सुराग: ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिलते ही तीसीऔता थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने आसपास की दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को भी काफी देर तक खंगाला, लेकिन पुलिस को चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास भी काफी देर तक जांच की. पुलिस नाइट गार्ड का मोबाइल जब्त कर अपने साथ ले गयी है.
क्या कहती है पुलिस
स्वर्ण दुकानदार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत की है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष तीसीऔता
चोरी से पहले नाइट गार्ड को बनाया बंधक
डभैच्छ चौक स्थित जिस मार्केट की ज्वेलरी दुकान से बुधवार की रात चोरों ने चोरी की, उस मार्केट में नाइट गार्ड की भी तैनाती है. बताया जाता है कि चोरी से पहले चोरों ने नाइट गार्ड गौरीशंकर चौधरी के साथ बुरी तरह मारपीट की तथा उसका हाथ-पैर बांध दिया. नाइट गार्ड शोर न मचा सके, इस वजह से चोरों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था.
कार्यक्रम में रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम मेंबर विवेक कुमार सिंह, गुड्डू कुमार, प्रभात कुमार, विभा कुमारी पूजा कुमारी, रूपा कुमारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें