मांझा : अंतर विभागीय सहभागिता से मिशन परिवार विकास अभियान सफल होगा. इस अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है. उक्त बातें मांझा प्रखंड सभागार में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान की बैठक में बीडीओ अजीत कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा किसी अभियान की सफलता में सामूहिक सहभागिता जरूरी है. एकजुट होकर इस अभियान को सफल बनाना है. जिले के सभी प्रखंडों में 31 जनवरी तक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत परिवार नियोजन पखवारा चल रहा है.
Advertisement
सहभागिता से सफल होगा मिशन परिवार विकास अभियान
मांझा : अंतर विभागीय सहभागिता से मिशन परिवार विकास अभियान सफल होगा. इस अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है. उक्त बातें मांझा प्रखंड सभागार में आयोजित मिशन परिवार विकास अभियान की बैठक में बीडीओ अजीत कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा किसी अभियान की सफलता में सामूहिक सहभागिता जरूरी है. एकजुट होकर इस अभियान को सफल […]
परिवार विकास मिशन अभियान पखवारे के तहत प्रखंड व समुदाय स्तर पर निर्धारित कार्ययोजना को सफलतापूर्वक आयोजन किया जाये, साथ ही परिवार नियोजन में अधिक-से-अधिक उपलब्धि प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर सभी साधनों की निर्धारित दिवस के दिन सेवा प्रदान की जाये. बैठक में शामिंल पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गयी कि कैसे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाये. अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर सभी से कार्ययोजना भी मांगी गयी गयी.
इस मौके पर बीडीओ अजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद नाजमी, केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अमित कुमार, बीएचएम आंचल प्रीतम, महिला सुपरवाइजर पुष्पा सिंह, बीसीएम, जीविका के बीपीएम, विकास मित्र समेत अन्य कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement