फुलवरिया : फुलवरिया थाने के श्रीपुर ओपी क्षेत्र के माधोमठ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खून संघर्ष हो गया. इसमें चार लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने सभी घायलों को मरछिया देवी रेफरल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल एक महिला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उक्त महिला बिंदा देवी की स्थिति नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया.
घटना को लेकर माधोमठ गांव निवासी मनीष साह गोड़ ने विकास शर्मा सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप लगाया है कि उसकी मां बिंदा देवी गाय बांधने बगीचे में जा रही थी. उसी दौरान उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया. साथ ही उक्त लोगों ने लात घूसों से मारपीट कर उसकी मां को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इससे भी मन नहीं भरा तो उसके सर पर दाब से हमला कर दिया जिससे सिर फट गया व वह बेहोश हो गयी.
वहीं दूसरे पक्ष से प्रफुल्ल कुमार शर्मा ने उसी गांव के कुंदन कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके खेत में लगी गेहूं की फसल को गाय-भैंस चर रही थीं. मना करने पर उक्त लोगों ने सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया व गले से सोने की चेन छीन ली. पुलिस ने कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया है.
