हाजीपुर : खुदरा दुकानों पर फार्मासिस्टों की उपलब्धता एवं मामूली तकनीकी गड़बड़ियों पर दवा दुकानदारों के विरुद्ध बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को थोक व खुदरा दुकानदार तीन दिनों की हड़ताल पर चले गये. वैशाली केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर जिले के सभी दवा दुकानदारों ने सात सूत्री मांगों के समर्थन में दुकानें बंद रखी.
Advertisement
हड़ताल के समर्थन में दवा दुकानदारों ने शहर में निकाला मार्च, जताया विरोध
हाजीपुर : खुदरा दुकानों पर फार्मासिस्टों की उपलब्धता एवं मामूली तकनीकी गड़बड़ियों पर दवा दुकानदारों के विरुद्ध बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को थोक व खुदरा दुकानदार तीन दिनों की हड़ताल पर चले गये. वैशाली केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर जिले के सभी दवा दुकानदारों ने सात सूत्री मांगों के […]
बंदी में सामान्य के साथ इमरजेंसी दवाओं को भी शामिल किया गया है. हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी. बंदी को पूरी तरह से सफल बताते हुए एसोसिएशन ने चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लेती है तो अगले चरण में वे सभी अनिश्चितकालीन बंदी पर चले जायेंगे.
संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सचिव राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामईश्वर कुमार, दवा दुकानदार संजय कुमार, प्रकाश लाल चौधरी, सुरेंद्र कुमार, चिंटू कुमार आदि ने शहर में मार्च भी निकाला.
राजापाकर. बुधवार को प्रखंड मुख्यालयों की दवा दुकानें पूरी तरह से बंद रही. राजापाकर में मेडिकल स्टोर संचालक कन्हाई साह के नेतृत्व में दवा दुकानदारों ने प्रखंड की दवा दुकानों को बंद कराया. दवा दुकानदार रामप्रवेश सिंह, ओंकार नाथ गुप्ता, अमोद कुमार सिन्हा, राजकुमार राय, उपेंद्र सिंह, गुलाब सिंह आदि ने आरोप लगाया कि निरीक्षण के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.
उधर सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के अंधरावड़ चौक, मंगला हाट, सहदेई बुजुर्ग, नयागंज एवं अंबेडकर चौक की दवा दुकानें भी बंद करायी. वहीं देसरी में दवा दुकानदार संघ के अध्यक्ष शिवचंद्र कुमार रत्न की अध्यक्षता में दवा दुकानदारों ने तीन दिनों तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया. बैठक में अनिल कुमार, संतोष पंडित, जितेंद्र कुमार, धर्मनाथ समेत अन्य ने शामिल हुए.
दिन भर दवा दुकानों पर लटका रहा ताला
दवा दुकानदारों की तीन दिवसीय बंदी के पहले दिन बुधवार को जिले की सभी दवा दुकानें बंद रहीं. दवा दुकानों के बंद रहने की वजह से इलाज को आये मरीज व उनके परिजनों को भी काफी परेशानी हुई.
क्लिनिक में डॉक्टर से इलाज कराने के बाद उन्हें दवा के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. दोपहर तक दवा दुकानों के बाद मरीज व उनके परिजन इस उम्मीद में बैठे रहे कि शायद अब दुकान खुलेगी. दुकान नहीं खुलने पर सभी निराश होकर वापस लौट गये.
इन दुकानों को खोलने का जारी किया गया था निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के आदेश की उड़ीं धज्जियां
हाजीपुर. दवा दुकानदारों की तीन दिवसीय बंदी को देखते हुए आपात स्थिति से निबटने के लिए औषधि निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश का भी बंदी के पहले दिन कोई असर देखने को नहीं मिला. स्वास्थ्य विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए औषधि निरीक्षक विभाग ने हाजीपुर शहर की जिन 10 दवा दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने का आदेश जारी किया था, वे दुकानें भी बंदी के पहले दिन बंद रहीं. विभाग के जारी निर्देशों की हुई अनदेखी.
स्वास्थ्य विभाग के आदेश की उड़ीं धज्जियां
हाजीपुर. दवा दुकानदारों की तीन दिवसीय बंदी को देखते हुए आपात स्थिति से निबटने के लिए औषधि निरीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश का भी बंदी के पहले दिन कोई असर देखने को नहीं मिला.
स्वास्थ्य विभाग के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए औषधि निरीक्षक विभाग ने हाजीपुर शहर की जिन 10 दवा दुकानदारों को अपनी दुकान खोलने का आदेश जारी किया था, वे दुकानें भी बंदी के पहले दिन बंद रहीं. विभाग के जारी निर्देशों की हुई अनदेखी.
एमआर इंटरप्राइजेज, हॉस्पिटल रोड
लक्ष्मी मेडिकल हॉल, हॉस्पिटल रोड
न्यू बिहार मेडिकल हॉल, हॉस्पिटल रोड
राज लक्ष्मी मेडिकल, कन्हौली कॉम्पलेक्स हाजीपुर
न्यू ट्रेडवेल एजेंसी, पानी टंकी हाजीपुर
लक्ष्मी मेडिकोज, न्यू दुर्गा कॉम्प्लेक्स हाजीपुर
एसके ड्रग्स, हॉस्पिटल रोड हाजीपुर
न्यू कुमार इंटरप्राइजेज, कन्हौली कॉम्प्लेक्स हाजीपुर
मां काली ड्रग, कन्हौली कॉम्प्लेक्स हाजीपुर
दीपक मेडिकल हॉल, गंडक पुल रोड हाजीपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement