हाजीपुर : अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात शहर के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी इस दौरान शहर के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर 30 पैकेट स्मैक और गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
अपराधियों के खिलाफ विशेष टीम गठित
हाजीपुर : अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी के निर्देश पर मंगलवार की रात शहर के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी इस दौरान शहर के दो अलग-अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर 30 पैकेट स्मैक और गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि जिले […]
सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि जिले में पिछले कुछ महीनों हत्या, लूट, चोरी सहित अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ी है. आपराधिक घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए वैशाली एसपी के जिले के सभी थानाध्यक्षों को आपराधिक घटनाओं नकेल कसने के लिए कड़ा निर्देश दिया गया.
अपने-अपने क्षेत्रों में सधन वाहन चेकिंग के साथ-साथ रातों में पुलिस गश्ती को और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मंगलवार को एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाने की पुलिस नगर थाना क्षेत्र के हरबंशपुर चौक पर छापेमारी की गयी.
इस दौरान एक गुमटीनुमा दुकान से 25 पैकट स्मैक और गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया दुकानदार अरूण राय नगर थाना क्षेत्र के माली गांव का रहने वाला है.
इधर दुसरी ओर सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक स्थित कई एक गुमटीनुमा दुकानों में छापेमारी की गयी. जहां से सात पैकेट स्मैक, सिगेरेट में भरा हुआ गांजा व 15 हजार रुपये के साथ तीन तस्करों को पकड़ा गया.
पकड़े गये लोगों में अनील कुमार, अभीषेक कुमार और अनोलम कुमार बताया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने के लिए होटलों व लॉजों में सर्च अभियान चलाया जायेगा. शहर के चौक चौराहे पर रात को भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे साथ ही रातों में पुलिस गश्ती और तेजी लायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement