महनार : जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा में सुधार को लेकर मानव कतार बनाया जायेगा. मानव कतार को लेकर महनार में रालोसपा के नेता गंगा राय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से मानव कतार में शामिल होने की अपील की.
मानव कतार प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में एक विद्यालयों के समीप लगाया जायेगा. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, संतोष चौधरी, मुंशीलाल साह, अनिल राय, श्याम बाबू पासवान, उदन पासवान, सोनेलाल सिंह, कमलकांत राय आदि मौजूद थे.
जंदाहा. रालोसपा द्वारा 24 जनवरी को आहूत मानव शृंखला की तैयारी एवं सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. मानव कतार के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क चलाया जा रहा है.
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में प्रखंड के भानबोरहा, बहसीसैदपुर, बसंतपुर, बेदौलिया, रसलपुर लोमा, पिरापुर सहित दर्जनों पंचायत का दौरा कर लोगों से संपर्क किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, विनोद सिंह कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुशवाहा आदि शामिल थे.
बिदुपुर में साइकिल योजना की राशि के लिए छात्रों का हंगामा, की नारेबाजी
