बिदुपुर : बिदुपुर में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत विद्यार्थियों के खाते में अब तक राशि नहीं भेजे जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग को पकौली के समीप जाम कर घंटों बवाल काटा और स्कूल प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की.
Advertisement
बिदुपुर में साइकिल योजना की राशि के लिए छात्रों का हंगामा, की नारेबाजी
बिदुपुर : बिदुपुर में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत विद्यार्थियों के खाते में अब तक राशि नहीं भेजे जाने से नाराज छात्रों का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा. सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित छात्रों ने महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग को पकौली के समीप जाम कर घंटों बवाल काटा और स्कूल प्रशासन के विरोध में जम कर […]
सड़क जाम कर रहे जय गोविंद उच्चतर माध्यमिक प्लस 2 विद्यालय, पकौली के दर्जनों छात्रों का आरोप था कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत मिलने वाली राशि अब तक उन लोगों को नहीं मिली है. पूछने पर स्कूल के प्रधानाचार्य कहते हैं बैंक में जाकर पासबुक चेक कराईए. पासबुक भी चेक करा चुके हैं, लेकिन राशि अभी तक नहीं मिली है.
थक हार कर उन लोगों को विद्यालय प्रशासन के विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा है. सड़क जाम की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लगभग दो घंटे बाद बिदुपुर पुलिस ने स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि अंजन कुमार की पहल पर आक्रोशित छात्रों को समझा कर शांत कराया गया.
जिला परिषद प्रतिनिधि ने प्रिंसिपल से मिल कर बात की तो प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की तरफ से कोई समस्या नहीं है. बैंक में किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही थी. इसके बाद पांच छात्रों को लेकर वे बैंक मैनेजर से मिले. बैंक प्रबंधक ने बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर सभी बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. तब जाकर छात्र सड़क से हटे.
इस संबंध में विद्यालय प्रशासन द्वारा बताया गया कि किसी तकनीकी फॉल्ट के कारण कुछ महीनों से राशि खाते में नहीं जा रही थी. इसी वजह से स्कूल के छात्रों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement