सोनपुर : भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की रात सोनपुर थाना क्षेत्र के नजरमिरा पंचायत में अखिलेश राय को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया.
Advertisement
भूमि विवाद को ले मुखिया प्रतिनिधि को किया घायल
सोनपुर : भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की रात सोनपुर थाना क्षेत्र के नजरमिरा पंचायत में अखिलेश राय को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया. मालूम हो कि काफी पूर्व से दोनों पक्षों में भूमि विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. अखिलेश राय ने अपने बयान में […]
मालूम हो कि काफी पूर्व से दोनों पक्षों में भूमि विवाद को लेकर विवाद चल रहा था. अखिलेश राय ने अपने बयान में कहा है कि राहर दियारा चौक पर जागरण से दो अन्य लोगों के साथ मैं अपने घर के लिए लौट रहा था. इसी बीच हरवे हथियार से लैस गांव के ही आधे दर्जन लोगों ने घेर कर पिस्टल से लेकर लाठी-डंडे तक का प्रयोग किया.
इतना पीटा कि मैं बेहोश हो गया. किसी तरह दोनों लोगों ने जान बचाकर भाग कर घर पर सूचना दी. उसके बाद घरवाले मेरा इलाज अनुमंडल अस्पताल सोनपुर में कराया गया. घटना मंगलवार की रात 11 बजे बतायी जा रही है. अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने हाजीपुर रेफर कर दिया. अखिलेश राय के फर्द बयान पर सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अपने बयान में अखिलेश राय ने कहा है कि गांव के ही हरिवंश राय, संजय राय, संतोष कुमार, विजय राय समेत पांच लोगों ने उन्हें घेर लिया. इसी बीच कट्टा से फायर किया. जिससे वह बाल-बाल बच गये. इसके बाद रॉड से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया. सत्रह हजार रुपये भी छीन लिया. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement