25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में वैशाली का दूसरा स्थान

हाजीपुर : डीएम उदिता सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में जानकारी दी गयी कि स्वास्थ्य सेवाएं देने की रैंकिंग में सूबे में वैशाली जिले का दूसरा स्थान है. सबसे […]

हाजीपुर : डीएम उदिता सिंह ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय व सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में जानकारी दी गयी कि स्वास्थ्य सेवाएं देने की रैंकिंग में सूबे में वैशाली जिले का दूसरा स्थान है. सबसे पहले उन्होंने तीन फरवरी से शुरू हो रहे जैपनीज इंफेलाइटीस के कैचअप राउंड की तैयारियों की समीक्षा की.

वहीं आरसीएच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में हाजीपुर शहरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पातेपुर तथा जंदाहा की उपलब्धि काफी होने पर नाराजगी प्रकट की. साथ ही संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को डाटा ऑपरेटरों से पोर्टल पर इंट्री कराने का निर्देश दिया.
आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि दिसंबर महीने से 52617 गोल्डेन कार्ड बनाये गये थे. जनवरी महीने में अबतक मात्र दस हजार गोल्डेन कार्ड ही बनाये गये हैं. इस पर नाराजगी प्रकट करते हुए डीएम ने इस माह कम से कम 80 हजार गोल्डेन कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया.
विभिन्न कार्यक्रमों के भुगतान की समीक्षा में जानकारी मिली कि पीएचसी राघोपुर, भगवानपुर, महुआ तथा पातेपुर द्वारा भुगतान अपडेट नहीं किया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि अगर एक माह के अंदर संबंधित लेखापालों द्वारा भुगतान अपडेट नहीं किया जाता है, तो उनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही एएनएम व आशा का वेतन, मानदेय भुगतान के लिए सभी प्रभारी स्वास्थ्य केंद्र को निर्देश दिया.
तीन फरवरी से चलेगा जैपनीज इंफेलाइटीस के लिए कैचअप राउंड
मस्तिष्क ज्वर की रोकथाम के लिए जिले में 3 फरवरी से जैपनीज इंफेलाइटीस टीकाकरण का कैचअप राउंड चलेगा. बीते वर्ष इस बीमारी से जिले में 76 बच्चे आक्रांत हुए थे, तथा 16 की मौत हो गयी थी. पूर्व जैपनीज इंफेलाइटीस का टीका नहीं लगा था, उनका टीकाकरण किया जायेगा. डीएम सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य रैंकिंग में जिले में पहले पायदान पर हाजीपुर पीएचसी : दिसंबर 2019 में विभिन्न बिंदुओं पर जारी की गयी रैंकिंग के आधार पर हाजीपुर पीएचसी पहला, पीएचसी देसरी, दूसरे, पीएचसी महुआ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं राघोपुर 15 वें, हाजीपुर शहरी 16वां व पातेपुर 17 वें स्थान पर रहा.
डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
जैपनीज इंसेफलाइटिस से बच्चों को बचाने को चलेगा कैचअप राउंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें