हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव के समीप मंगलवार को अनियंत्रित बस की ठोकर से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आस-पास के लोग जुट गये.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. घायल युवक मो रुस्तम सदर थाना क्षेत्र के पानापुरलंगा गांव निवासी मो इसरत का पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल के परिजनों ने बताया कि मो रुस्तम सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी में लगे पेठियां में बाजार करने जा रहा था. इसी दौरान सेंदुआरी चौक के समीप एक बस की ठोकर से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
बाइक की ठोकर से युवक जख्मी
हाजीपुर. महनार थाना क्षेत्र के महनार स्टेशन के समीप बाइक की ठोकर से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया,वहीं घायल को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. घायल युवक सिंदू कुमार महनार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार सिंंदू मंगलवार की दोपहर बाइक से बाजार निकला था. इसी दौरान महनार रेलवे स्टेशन के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
